Sevagram Railway Station

Loading

वर्धा. वर्धा से सेवाग्राम के बीच क्रासिंग पर मालगाड़ी से ओएचई वायर टूटकर गिर गया. उक्त घटना सेवाग्राम रेलवे स्थानक समीप सोमवार की सुबह 6.30 बजे सामने आते ही खलबली मच गई. इससे करीब साढ़े तीन घंटे तक अप लाइन से रेल यातायात बाधित रहा़ दो मालगाड़ी सहित पेसेंजर ट्रेन व एक्स्प्रेस गाडियां देरी से चली़ परिणामवश यात्रियों को त्रासदी उठानी पड़ी. करीब 10 बजे मरम्मत का काम पूर्ण होने के बाद रेलवे परिवहन सुचारु तरिके से शुरु हुआ.

बता दे कि, मध्य रेलवे के वर्धा व सेवाग्राम स्थानक से देश के विविध हिस्सों में रेल गाड़ियां चलती है. उक्त रेलवे लाइन अत्यंत व्यस्तमय मार्ग है. सोमवार की सुबह सेवाग्राम रेलवे स्थानक समीप अप लाइन से मालगाड़ी गुजर रही थी. 6.30 बजे क्रासिंग पर अचानक ओएचई वायर टूट कर गिर गया. यह बात ध्यान में आते ही रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई़  घटना के बाद अप लाइन पर चलनेवाली सभी रेल गाड़ियों को सूचित कर रोक दिया गया. सेवाग्राम रेलवे स्थानक पर दो मालगाड़ियां रोकी गई.

रेलवे कर्मियों का दल मौके पर पहुंचा. तुरंत मरम्मत का कार्य शुरु हुआ़  करीब 10 बजे काम पूर्ण किया गया़ परिणामवश साढ़े तीन घंटे तक अप लाइन की रेल सेवा बाधित रही़  मरम्मत के बाद अप लाइन की रेल परिचालन सुचारु तरिके से शुरु कर दिया गया़  रेलवे सूत्रों के अनुसार डाउन रेल लाइन पर भी कुछ ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खड़ा किया गया था. परिणामवश रेल यात्रियों को इस दौरान बहुत परेशानियां उठानी पड़ी़ ओएचई तार टूटने पर सौभाग्यवश कोई अनहोनी नहीं घटी़  ठंड से सिकुड़ने के कारण वायर टूटने की प्राथमिक जानकारी सामने आयी है.

कुछ ट्रेनें देरी से चली

सेवाग्राम स्थानक समीप अप लाइन पर उक्त घटना घटने के कारण कुछ ट्रेनें देरी से चली़ इसमें आजाद हिंद एक्स्प्रेस, पुणे-नागपुर एक्स्प्रेस, अमरावती-अजनी इंटरसिटी ट्रेन, जबलपुर एक्स्प्रेस व वर्धा-बल्लारशाह मेमू ट्रेन डेढ़ से दो घंटे देरी से निकलने की जानकारी है. 

यात्रियों को हुई परेशानी

उक्त घटना के बाद अप लाइन पर चलनेवाली कुछ एक्स्प्रेस व सवारी रेल गाड़ियां रोक दी गई़  करीब डेढ़ से दो घंटे तक गाडियां रुकी रहने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वर्धा-बल्लारशाह मेमू को भी वर्धा रेलवे स्थानक पर रोक दिया गया था. परिणामवश उक्त ट्रेन से अपडाउन करनेवाले कर्मचारियों को परेशानियां हुई.