Arrest
Representative Photo

    Loading

    हिंगनघाट (सं). चोरी प्रकरण में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया़ भीमनगर वार्ड निवासी सोना ज्ञानेश्वर मुसले (51) के मकान में सेंध लगाते हुए चोर ने लोहे की अलमारी से नकद व सोने, चांदी के आभूषण सहित कुल 2 लाख 63 हजार 480 रुपए का माल चुराया था़ प्रकरण में महिला की शिकायत पर पुलिस ने चोर चोर की तलाश शुरू कर दी़ इसमें थानेदार संपत चव्हाण ने पुलिस उपनिरीक्षक सोमनाथ टापरे व टीम को उचित दिशानिर्देश दिए.

    जानकारी के आधार पर टीम ने भीमनगर निवासी विकास अरूण वडे (29) को हिरासत में ले लिया़ पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली़ पुलिस ने उससे दो मोबाइल कीमत 16,000 रुपए जब्त किये गए़ आरोपी को शराब व जुए की लत है़ इसमें दोनों चोरी की नकद व आभूषण हार गए.

    कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंखे, डीवाईएसपी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में थानेदार संपत चव्हाण के निर्देश पर पीएसआई सोमनाथ टापरे, डीबी दल के विवेक बनसोड, पंकज घोडे, प्रशांत वाटखेड़े, उमेश बेले, संग्राम मुंढे ने अंजाम दिया.