Prakash Boob, Bribe

Loading

वर्धा. वृक्षारोपण का 50 लाख का बिल निकालने के एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोक निर्माणकार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश बूब को रंगेहाथ पकड़ा गया था़ उन्हें न्यायालय में पेश करने पर 9 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी सुनाई गई है़ गुरुवार को सिविल लाइन स्थित उनके सरकारी निवास पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के बाद तरह -तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है.

एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम बूब इनके अमरावती स्थित निवास पर पहुंची़ जहां जांच पडताल में कुछ दस्तावेजों जब्त किये गये है़ कार्रवाई के दिन सरकारी निवासी से 6.40 लाख रुपयों की नकद जब्त की गई़ उल्लेखनीय है कि यह बिल चौथे चरण का बताया गया़ तीन वर्ष शतकोटी वृक्षारोपण मुहिम चलायी गई़ इसमें करीब डेढ़ करोड खर्च कर प्लान्टीशन किया गया.

अब तक तीन चरण के बिल निकाले गये, परंतु चौथे चरण का बिल निकालते समय यह वाकिया सामने आया़ अब डेढ़ करोड़ रुपयों के पौधे कहां लगाये गये, इसका ऑडिट भी होना जरुरी है़ इस प्रकरण की विस्तृत जांच होने पर कई गंभीर बातें प्रकाश में आ सकती है़ ऐसी राय कुछ वृक्षप्रेमियों ने व्यक्त की है.