Garbage

    Loading

    वर्धा. शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर कोई नई बात नहीं रही है़ परंतु शहर की कुछ स्कूलों के सामने ही सड़ा गला कचरा पड़ा रहता है़  इससे विद्यार्थियों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है़ स्थानीय न्यू इंग्लिश कान्वेंट के समक्ष यह स्थिति देखी जा सकती है़ सड़े गले कचरे के कारण परिसर में दुर्गंध व बदबू फैली रहती है़ इस ओर नप प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देकर जरूरी उपाय योजना करने की जरूरत है़  बता दें कि शहर के केंद्रस्थल पर न्यू इंग्लिश कान्वेंट है़ यहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते है़  कान्वेंट से सटे बड़ा नाला बहता है.  

    जलजन्य बीमारियां का खतरा बढ़ रहा

    कान्वेंट के प्रवेशद्वार के समक्ष ही नाले से सटे बड़ी मात्रा में कचरा फेंका जाता है़ हर दिन यहां कचरा फैला रहता है़ वहीं पर पशु भी अपना डेरा लगाये बैठे रहते है़ नप की ओर से एक दिन कचरा उठाने के बाद दूसरे दिन स्थिति जस की तस बन जाती है़ बारिश का मौसम होने से कचरा पूर्णत: सड़गल कर परिसर में बदबू व दुर्गंध फैलती है़  इसका असर कान्वेंट में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है़  स्कूल के विद्यार्थी आये दिन बीमार पड़ रहे है़ं पहले ही बारिश के दिनों में जलजन्य बीमारियां फैल रही है.

    स्कूल परिसर की सफाई की ओर दें ध्यान 

    छोटे बच्चों में डेंगू व संक्रामक बीमारियों का डर बना हुआ है़ इस स्थिति में स्कूल के सामने ही पड़ा कचरा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबीत हो रहा है़ इस ओर स्कूल व नप प्रशासन ने गंभीरता से ध्यान देकर यहां डाले जाने वाले कचरे के स्थायी प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत है़ यही स्थिति शहर के केसरीमल कन्या स्कूल की बनी हुई है़ यहां पर भी स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही सड़ी गली सब्जियां व कचरा पड़ा रहता है़  इसका सीधा असर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है़ स्कूल परिसर में सफाई की ओर विशेष ध्यान देने की मांग अभिभावक कर रहे है.