The movement of zip and puns by-election intensified, all party leaders increased public relations

    Loading

    वर्धा. जिले में आगामी दिनों में नप व जिप के चुनाव होने है़ इसी तर्ज पर इस वर्ष अक्टूबर व दिसंबर में अपना कार्यकाल पूर्ण करनेवाली करीब 122 ग्रापं चुनाव की तैयारियां चुनाव विभाग ने शुरू कर दी है़ सभी ग्रापं की प्रभाग/ वार्ड रचना का कार्यक्रम जारी किया गया है.

    जिले में हालही में चार नगर पंचायत के चुनाव संपन्न हुए़ मार्च व अप्रैल में नप तथा जिप के चुनाव होने की संभावना है़ गत वर्ष कुछ ग्रापं के चुनाव लिये गए थे़ अब पुन: एक बार ग्रापं चुनाव की हलचल तेज हो गई है.

    जानकारी के अनुसार इस वर्ष अक्टूबर व दिसंबर में करीब 122 ग्रापं का कार्यकाल खत्म होगा. उपरोक्त ग्रापं के चुनाव लेने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है़ चुनाव विभाग द्वारा 25 फरवरी को प्रभाग व वार्ड रचना का ड्राफ्ट प्रसिध्द किया जाएगा़ इस पर 4 मार्च तक आपत्ति मंगवाई जाएगी़ 15 मार्च तक इन आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी़ इसके बाद 29 मार्च को अंतिम प्रभाग रचना प्रसिध्द की जाएगी, ऐसी जानकारी है.