30 वर्षों के लिए करें लीज नूतनीकरण, रामनगरवासियों ने कलेक्ट्रेट पर दी दस्तक

    Loading

    वर्धा. नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर स्थित प्लाट्स के नूतनीकरण नहीं होने के कारण नागरिकों को प्रापर्टी संबंधित विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है़ इससे रोष व्याप्त नागरिकों ने विधायक पंकज भोयर, नप के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी़  रामनगर के प्लाट्स की लीज का 30 वर्ष के लिए नूतनीकरण करने की मांग की गई है.

    नगर परिषद की मालकियत का मौजा सिंदी (मेघे) स्थित 707 प्लाट्स 1931 से 1961 तक लीज पर दिए गए थे़  इसके बाद 1961 से 1991 में लीज का नूतनीकरण किया गया था़ उपरांत 1991 से 2021 में सरकार का 26 मार्च 2015 अंतर्गत पुन: नूतनीकरण किया गया था़ यह नूतनीकरण 31 मार्च 2021 को समाप्त होने से आगे नूतनीकरण करना जरूरी है़ किंतु निरंतर संबंधित प्रशासन की ओर से निरंतर अनदेखी की जाने से नागरिकों में रोष व्याप्त है.

    नगर परिषद में पारित किया गया प्रस्ताव

    लीज के नूतनीकरण के लिए नगर परिषद की ओर से पिछले वर्ष 26 फरवरी 2021 की सर्वसाधारण सभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया़  इसमें वर्ष 2021 से 2051 तक 30 वर्ष के लिए नूतनीकरण को मंजूरी प्रदान की गई है़ किंतु, संबंधित विभाग की ओर से प्रस्ताव पर अनदेखी की गई है.

    जिलाधिकारी को निवेदन देते समय जयंता सालोडकर, नीलेश किटे, अभिषेक त्रिवेदी, नीता काकडे, संगीता राऊत, मदन रंगले, हेमंता काकडे, अमित ठाकुर, प्रवीण मुडे, मंगेश भातकुलकर, अभय खावडे, राजू श्रीवास्तव, माधव वानखेड़े, प्रमोद वाघमारे आदि रामनगर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.