5 करोड़ से होगा मार्ग का निर्माण, पालकमंत्री केदार ने किया भूमिपूजन

    Loading

    वर्धा. छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से इंदिरा गांधी प्रतमा तक मार्ग का कायाकल्प होने जा रहा है़ विधायक डा. पंकज भोयर के प्रयासों से मार्ग के फोर लेन सीमेंटीकरण के लिए 5 करोड़ रुपयों की निधि मंजूर की गई. सोमवार को पालकमंत्री सुनील केदार के हस्ते मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रामदास तड़स ने की. प्रमुख अतिथि विधायक डा. पंकज भोयर उपस्थित थे़ वर्धा शहर के महत्वपूर्ण मार्ग का विकास पिछले 5 वर्षों में किया गया़ लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से आरती चौक के मार्ग का कार्य अधर में अटका था.

    विधायक भोयर के प्रयासों निधि मंजूर

    विधायक भोयर ने किए निरंतर प्रयासों के कारण राज्य महामार्ग विकास निधि से 5 करोड़ का निधि मंजूर किया गया़  इस निधि के माध्यम से फोर लेर सीमेंट मार्ग का निर्माण किया जानेवाला है़  14 मीटर लंबाई वाले मार्ग में सीमेंट कांक्रीट ड्रेन, पेव्हड शोल्डर, पथदीए लगाए जाएंगे़  1 वर्ष में मार्ग का कार्य पूर्ण किया जाएगा.

    कार्यक्रम में पूर्व नगराध्यक्ष शेखर शेंडे, प्रवीण हिवरे, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश बूब, उपअभियंता दिलीप माथुरकर, तहसीलदार कोलपे, पूर्व नगरसेवक नीलेश किटे, अभिषेक त्रिवेदी, रंजना पट्टेवार, जगदीश टावरी, गोपी त्रिवेदी, भाजपा वर्धा विधानसभा क्षेत्र विस्तारक प्रशांत बुरीले, मदन चावरे, प्रवीण चोरे, बंटी वैद्य, पंकज बकाने, वीर भगतसिंह विद्यार्थी परिषद के नीरज बुटे व नागरिक उपस्थित थे.