Kadam Hospital, Wardha

  • 2 नर्स गिरफ्तार, संचालिका से पुछताछ

Loading

वर्धा. आर्वी में 13 वर्षीय बालिका के गर्भपात मामले को लेकर रोज नए रहस्यमय राज खुल रहे है़ं अस्पताल के गोबर गैस के चेंबर में शिशुओं के बड़ी मात्रा में अवशेष बरामद होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने अस्पताल की दो नर्सों समेत डा़ रेखा कदम की सास डा़ शैलजा कदम को पुछताछ के लिए हिरासत में लेने की जानकारी है़ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने विशेष दल का गठन कर जांच के आदेश दिये है.

पुलिस ने की थी छानबीन

13 वर्षीय बालिका के गर्भपात के बाद कदम अस्पताल का यह सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है़ बालिका के परिजनों की शिकायत के उपरांत 12 जनवरी को आर्वी पुलिस ने कदम अस्पताल की छानबीन की़ इसमें अस्पताल के पिछले हिस्से में स्थित गोबर गैस के गड्ढे में नवजात शिशुओं के अवशेष बरामद हुए़ इनमें बालकों की 11 खोपडियां व शरीर की 54 हड्डियां जब्त की गई़  सभी अवशेषों को केमिकल जांच व डीएनए टेस्ट के लिए नागपुर की लैब में भेज दिया गया है.

सर्वत्र मचा हड़कंप

इससे सर्वत्र हड़कंप मच गया है़  पुलिस ने अस्पताल का संपुर्ण रिकॉर्ड खंगाल कर महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त कर लिए है़ स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने अस्पताल में जाकर सभी पहलुओं को जायजा लिया़ प्रकरण में शुक्रवार को अस्पताल की नर्स संगिता काले, पूजा दहाट को हिरासत में लिया गया़ जबकि केंद्र की संचालिका डा़ शैलजा कदम को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के उपरांत उसकी तबियत बिगड़ने के कारण उसे उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया़ गत कुछ दिनों से कदम द्वारा अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात किये जाने की जानकारी है़ इसकी विस्तृत जांच करने पर प्रकरण में बड़ा खुलासा हो सकता है.