Sunil Kedar

    Loading

    वर्धा. राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत नगर परिषद वर्धा की ओर से महिला बचतगटों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री के लिए तैयार किए सोनचिरैया बिक्री केंद्र का पालकमंत्री सुनील केदार ने शुभारंभ किया़  इस प्रसंग पर जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.सचिन ओम्बासे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजीत बढ़े, जिला नियोजन अधिकारी राजीव कलमकर, मुख्याधिकारी राजेश भगत, राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान की व्यवस्थापक चित्रा चाफले आदि उपस्थित थे. 

    शहरी क्षेत्र की महिला बचत गुटों ने उत्पादित किए वस्तुओं को अच्छा मार्केट उपलब्ध हो, इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत बिक्री केंद्र का निर्माण किया गया है़ उक्त जगह 36 महिला बचतगुटों को बिक्री के लिए रोटेशन पद्धति से प्राथमिक रूप से दूकान उपलब्ध की गई हैं. बचतगुटों द्वारा उत्पादित माल को अच्छा मार्केट उपलब्ध हो इसके लिए सोनचिरैया यह ब्रैंड नेम रखा गया है़ गुट द्वारा उत्पादित माल पर सोनचिरैया, ऐसा लोगो इस्तेमाल किया जा रहा है. 

    सुविधाओं का लिया जायजा

    बिक्री केंद्र का रिबिन काटकर शुभारंभ करने के बाद पालकमंत्री सुनील केदार ने बिक्री केंद्र व वहां की सुविधाओं का जायजा लिया़  साथ ही बचतगुटों की महिलाओं से उन्होंने चर्चा की़  कार्यक्रम में मान्यवरों के साथ ही क्रांति शहर संघ की अध्यक्ष शारदा झांबरे, आस्था बसतीस्तर संघ की अध्यक्ष रेहाना लाला, समूह संसाधन महिला प्रीति मुंजेवार, अर्चना कोरडे, नीलिमा गायकवाड़, करुणा भूभुतकर, अर्चना हांडे, दुर्गा मेश्राम, प्रियंका कुमरे, शिल्पा सायरे, प्रिया गिरी, भाग्यश्री सालवे, अमरीन लाला तथा बचतगुटों की महिला उपस्थित थी.