ST BUS
File Photo

    Loading

    वर्धा. श्रीक्षेत्र पंढरपुर में आषाढ़ी एकादशी यात्रा के लिए महराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन विभाग की ओर से 6 जुलाई से बसो की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है़ बसों का श्रद्धालुओं को लाभ लेने का आह्वान राज्य परिवहन विभाग के विभाग नियंत्रक ने किया है़ वर्धा डिपो से 25, आर्वी डिपो से 10, हिंगणघाट से 15 तलेगांव व पुलगांव डिपो से 5 इस प्रकार 60 ज्यादा बसेस छोड़ी जानेवाली है.

    वर्धा से पंढरपुर के लिए पूर्ण टिकट 905 रुपये तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 455 रुपये, आर्वी से पंढरपुर पूर्ण टिकट 895 रुपये तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 450 रुपये, हिंगणघाट से पंढरपुर पूर्ण टिकट 1 हजार 60 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 530 रुपए, तलेगांव से पंढरपुर पूर्ण टिकट 950 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 480 रुपए व पुलगांव से पंढरपुर पूर्ण टिकट 890 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 530 रुपये, तळेगाव ते पंढरपुर पूर्ण टिकट 890 रुपए तथा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए 450 रुपए टिकट ली जाएगी़.

    एडवांस बुकिंग की सुविधा

    गाववासी, वारकरी, भजन मंडल व मंदिर समिति को एकत्रित यात्रा की सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश से एडव्हान्स बुकींग की सुविधा बस स्थानक पर की गई है़ ज्येष्ठ नागरिकों को टिकट दर की सहूलियत के साथ ही एडवांस बुकिंग सुविधा उपलब्ध की गई है़ श्रद्धालुओं ने बसों का लाभ लेने के लिए संबंधित डिपो प्रमुख से संपर्क करने का आह्वान महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन विभाग की ओर से किया है.