File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. रापनि में कार्यरत कर्मचारी विविध समस्याओ का सामना कर रहे है़ उन्हें शीघ्र राहत देकर मांगों को मान्य करें.अन्यथा 15 अगस्त से बेमियादी अनशन किया जाएंगा़ ऐसी चेतावनी काष्ट्राईब राज्य परिवहन कर्मचारी संगठना महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल ताकसांडे के आदेश पर जिलाधिकारी, जिला अधीक्षक विजय लोखंडे के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा गया़ विभाग नियंत्रक चेतन हसबनिस के जरिए उपाध्यक्ष व्यवस्थापकीय संचालक को भी समस्या से अवगत कराया.

    कई बार ज्ञापन देने के बावजुद भी एस.टी़ कर्मचारियों के प्रश्नों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा़ वेतनवृध्दी के संदर्भ में खामिया दूर कर शासकीय कर्मियों की तर्ज पर एसटी कर्मियों को भी वेतन दिया जाए़ इसका लाभ औसतन सभी कर्मि व अधिकारियों को दे़ं 1 अप्रैल 2020 से वेतन में जो अंतर हैं, उसे दूर करें. वेतनवृध्दी, मकान भाडा, भत्ता आदि पर ध्यान दें, गत कुछ माह से एसटी कर्मचारियों ने आत्महत्या की घटनाए सामने आयी है़ ऐसे पीडित परिवार के सदस्य को अनुकंपा तत्व पर नोकरी पर रखे.

    कोरोना से मृत्यु हुए श्रमिकों के अस्पताल के लंबित बिलो की पुर्तता करें. कोरोना काल का विशष भत्ता अब तक नहीं दिया गया़ सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्या हल करें, सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन में उल्लेख किया गया़ 15 अगस्त के पहले निर्णय लिया जाए.

    अन्यथा 24 अगस्त को काष्ट्राईब राज्य परिवहन कर्मचारी संगठना तीव्र बेमियादी अनशन करेंगी, ऐसी चेतावनी प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल ताकसांडें ने दी़ शाखा फलक कार्यक्रम प्रसंग पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि मांडवे, विभागीय अध्यक्ष श्रीकांत ढेपे, विभागीय सचिव अशिष कांबले, पंकज नगरकर, मधुकर ओरके, बी.बी. हवाईकर, दिनेश डोंगरे, उज्ज्वला बहादुरे, राजू ऊठाणे, शेख रजाक, अब्दुल गफ्फार, रविंद्र कांबले, विद्या आवले, पृध्वीराज वाघमारे, सुनीता साल्फेकर, धर्मपाल भगत, नंदकुमार कांबले, अर्चना कांबले, डी.जी. पाटिल, सुनिल भगत, ए.एम. बलवीर आदि उपस्थित थे़.