MLA Andolan, Wardha

  • बस स्टैंड व सड़क के धीमे विकास कार्य पर जताया रोष

Loading

सेलू. विगत अनेक दिनों से सेलू बस स्टैंड व सेलू शहर के मुख्य मार्ग का काम प्रलंबित है. धीमि गति से हो रहा यह निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए विधायक पंकज भोयर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बस स्टैंड के सामने धरना आंदोलन किया. शहर के बस स्टैंड से यशवंत चौक मुख्य मार्ग है. इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन शुरू रहता है.

मार्ग व बस स्टैंड का काम कई महीनों से शुरू है. एक तरफ रास्ता उखाड़कर रखने से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. साथ ही दूसरी तरफ रेत, गिट्टी के ढेर होने से आवागमन करने वाले नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करन पड़ता है. परंतु मुख्य मार्ग होने से मार्ग के दोनों तरफ शहर के व्यापारियों के दूकान है. दूकान के सामने नालियों की खुदाई की गई है, जिससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है.

कार्यकारी अभियंता के रखी मांग 

इन सभी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने की मांग को लेकर विधायक पंकज भोयर, भाजपा सेलू तहसील अध्यक्ष अशोक कलोडे, शहराध्यक्ष शब्बीर अली सय्यद, सचिव संजय अवचट, राम नारायण पाठक, दिनेश माहुरे, हीरामण हांडे, पप्पू वंदिले, दिनेश वरटकर, प्रकाश परांडे, मनोहर सोमनाथे, सलीम पठान, चंद्रशेखर वंजारी, विकास मोटमवार, कृष्णाजी माहुरे, संकेत बारई ने बस स्टैंड के सामने धरना दिया. इस दौरान सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील कुमरे व एसटी महामंडल के जिला डीपो प्रमुख पल्लवी नेवारे को ज्ञापन दिया गया.