शिक्षकों ने वेतन पथक कार्यालय पर दी दस्तक, प्रलंबित वैद्यकीय प्रतिपूर्ति बिलों को मिली मंजूरी

    Loading

    वर्धा. पिछले ढाई वर्ष से अस्पतालों के करोड़ों रुपए के वैद्यकीय खर्च के बिल मंजूर नहीं होने के कारण वेतन पथक कार्यालय में महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद, तक्रार निवारण समिति की ओर से अजय भोयर के नेतृत्व में शिक्षकों ने दस्तक दी़ इस दौरान कार्यवाही को गति देकर बिल मंजूर किए गए है़ आनेवाले 2 दिनों में बैंकों में रकम जमा होने की जानकारी संबंधित अधिकारी ने दी है.

    राज्य के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के वैद्यकीय खर्च के बिल प्रलंबित थे़ उपचार के अभाव में संबंधितों को समस्याएं आ रही थी़ इलाज के अभाव में 31 मार्च के पूर्व वैद्यकीय प्रतिपूर्ति बिल मंजूर करने की मांग की गई थी. अन्यथा बेमियादी अनशन की चेतावनी दी गई थी़ इसका संज्ञान लेकर सरकार ने आदेश निर्गमित कर वैद्यकीय प्रतिपूर्ति को मंजूरी दी गई.

    आदेश जारी होने से राहत जताई

    इलाज के लिए किया खर्च वापस मिलने से समस्या का निराकरण होने वाला है, जिससे शिक्षकों द्वारा राहत व्यक्त की जा रही है़  वेतन पथक कार्यालय में दस्तक देने वाले शिक्षकों में रवीन्द्र कोठेकर, अविनाश कापसे, किशोर राऊत, अश्विन भोंगाडे, कुंडलिक राठौड़, दत्तात्रय राऊलकर, सुनील गायकवाड, मुकेश इंगोले, दिवाकर निखारे, संजय बारी, नीलेश डाहाके, रमेश पोराटे, सौरभ वाघ, विशाल जाचक, उत्तम नन्होरे, परमेश्वर केंन्द्रे, अनंता पोराटे, नरेश कुटेमाटे,  राजकुमार तिरभाने, पुंडलिक नागतोडे उपस्थित थे.