ठाकरे गुट ने निकाला निषेध मोर्चा, केंद्र सरकार के विरुध्द की नारेबाजी

Loading

हिंगनघाट (श. सं). मणिपुर में हो रही हिंसा के निषेध में रविवार की दोपहर शहर में शिवसेना (यूबीटी) ने निषेध मोर्चा निकाला़ कारंजा चौराहे पर वर्धा जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल, सह संपर्कप्रमुख रविकांत बालपांडे, पूर्व विदर्भ महिला संपर्क संगठक प्रमुख प्रा. शिल्पा बोडखे, जिलाप्रमुख अनिल देवतारे, भारत चौधरी, उपजिलाप्रमुख राजेंद्र खूपसरे, तहसील प्रमुख सतीश धोबे, शहर प्रमुख सतीश ढोमणे, प्रकाश अनासाने, महिला जिला संगठीका संगीता कडू, मधुरी खडसे, सीमा गलांडे, निता धोबे की अगुवाई में जमकर नारेबाजी की गई. केंद्र की भाजपा सरकार का निषेध किया गया.

मणिपुर में लोगों के मकान जलाये जा रहे हैं. डेढ़ सौ के करिब लोग मार गए़ इसके लिए भाजपा सरकार पूर्णत: जिम्मेदार है़ केंद्र सरकार ने अधिकार का उपयोग करके हिंसा क्यों नहीं रोकी. सैनिक बल का उपयोग क्यों नहीं हो रहा. प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री मणिपुर में क्यों नहीं जा रहे है.

राज्य में भाजपा की सत्ता है़ मणिपुर के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री अपना इस्तीफा देने, राष्ट्रपति शासन लगाने, पीड़ितों को न्याय देने आदि मांगों पर ध्यान खींचा गया़ आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला आघाड़ी की सदस्य, पुरुष शिवसैनिक व नागरिक शामिल हुए.