थाली बजाओ आंदोलन किया, महंगाई का युवा सेना ने जताया विरोध

    Loading

    वर्धा. इंधनों की कीमतें नियंत्रित करने में केंद्र सरकार निरंतर विफल साबित हो रही है़  बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा सेना की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर थाली बजाओ आंदोलन किया़  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की नीति का विरोध जताया़  इन दिनों पेट्रोल 117 रुपए, डीजल 101 रुपए लीटर तथा सिलेंडर 1,000 रुपए पर पहुंच गया है.

    पेट्रोल, डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण अनाज व खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ गए है़ एक ओर उज्ज्वला योजना के माध्यम से ग्रामीण विभाग में केंद्र सरकार ने मुफ्त सिलेंडर दिया़ लेकिन सिलेंडर के रेट बढ़ाने के कारण आमजन खरीदी नहीं कर पा रहे है़ बढ़ती महंगाई के कारण आम जनता बेहद दु:खी है.

    केंद्र सरकार की नीति का परिणाम 

    केंद्र सरकार की नीति का यह परिणाम होने का आरोप लगाते हुए युवा सेना के सचिव वरून सरदेसाई के नेतृत्व में थाली बजाओ आंदोलन किया गया़  इस प्रसंग पर युवा सेना वर्धा-अमरावती विस्तारक राजकुमार दीक्षित, युवती सेना वर्धा जिला विस्तारक विद्या सरमलकर, युवा सेना जिला प्रमुख अभिनंदन मुनोत, युवती सेना जिला प्रमुख अवंतिका शेंडे के मार्गदर्शन में युवासेना सेलू नपं नगराध्यक्ष तथा युवती सेना उप जिला प्रमुख स्नेहल देवतारे, शिवसेना शहर प्रमुख उज्ज्वल काशीकर, युवासेना वर्धा प्रभारी कुणाल मोरे, शहर समन्वयक आशीष मोहड, मयूर जोशी, श्रीकांत चिमूरकर, उप शहर प्रमुख सागर पंजवनी, अनुराग, गौरव गोमासे, वैभव वैद्य, भूषण नरुले, युवती सेना अमिषा कोटमकर, रुपाली अटेल, खुशी रघाटाटे, सुप्रिया वंदिले आदि उपस्थित थे.