Building Collapsed

    Loading

    वर्धा. चहल-पहल से भरे शहर के मार्केट में अचानक जर्जर इमारत ढहने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी़  यह घटना मंगलवार को दोपहर 11.45 बजे सामने आयी़  सौभाग्यवश ढहने वाले मकान के उस हिस्से में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था़  साथ ही परिसर के व्यापारी व नागरिक परिसर में खड़े नहीं थे, जिससे वह बाल-बाल बचे़  किंतु इमारत के मलबे के नीचे 3 वाहन क्रमांक एमएच 32 क्यू 5532, एमएच 32 एजी 4124, एमएच 32 एडी 6353 दबने से भारी नुकसान हुआ़  घटना के बाद पुन: शहर की पुरानी जर्जर इमारतों का प्रश्न उपस्थित हो गया है.  

    महिला सदस्य पका रही थी खाना

    अनाज लाइन स्थित मधुसुदन राठी के मालकियत की 100 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी इमारत है़  इमारत का पिछला हिस्सा जो नगर परिषद की उर्दू स्कूल से सटा है, वहां नारे परिवार तीन पीढ़ियों से रह रहा है़  इमारत में विक्रम कमल नारे के घर के 6-7 सदस्य रहते है़ं  घटना के दौरान मकान में महिला सदस्य खाना पका रही थी़  सौभाग्यवश जो हिस्सा ढहा, वहां काई भी उपस्थित नहीं रहने से से जीवित हानि टल गई.  

    घटना के बाद नागरिकों की भीड़ 

    शहर के मार्केट का अनाज लाइन यह महत्वपूर्ण हिस्सा है़  पंद्रह दिनों बाद दीपावली का त्योहार होने से मार्केट में सुबह से ही चहल-चहल रहती है़  जब घटना सामने आयी तब परिसर के व्यापारी दूकान में थे़  जबकि कुछ को शुरूआत में मिट्टी ढहते दिखाई देने से वह परिसर से तुरंत दुर भाग गए, ऐसा कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया़  घटना के बाद परिसर में नागरिकों की भीड़ हो गई थी़  पश्चात पुलिस ने वहां पहुंचकर पंचनामा किया़  देर शाम तक परिसर से मलबा उठाया नहीं गया था, जिससे उसके अंदर कोई दबा तो नहीं है, इसे लेकर चर्चा चल रही थी. 

    जल्द उपाय योजना करना जरूरी

    मार्केट परिसर में इस इमारत के साथ ही अन्य कुछ इमारतें भी ऐसी है जो काफी जर्जर हालत में है़  नगर परिषद ने इन्हें ढहाने के बारे में नोटिस जारी की़  किंतु मालिकाना हक तथा अन्य कुछ विवादों के कारण इमारत जस के तस है़  कुछ लोग इसमें रह रहे है़ं  पुरानी इमारतों के बारे में जल्द उपाय योजना नहीं की तो भविष्य में अप्रिय घटना घट सकती है.