Bird flu

Loading

वर्धा. नागपुर जिले में प्रादेशिक एग सेंटर में कुक्कुट पक्षी बर्ड फ्लू रोग से बाधित होकर मृत्यू होने की घटना सामने आयी़ जिससे वर्धा जिले में बर्ड फ्लूय फैलने की संभावना के चलते पक्षियों में लक्षण दिखाई देने पर तुरंत समिपस्थ पशुवैद्यकीय अस्पताल से संपर्क करने का आहवान किया गया है.

जिले में 20 वी पशुगणना के अनुसार कुक्कुट पक्षियों की संख्या 2 लाख 74 हजार 700 है. जिले में कुल 5 कुक्कुट पक्षीगृह पंजिकृत है़ पक्षीगृह का पंजियन नहीं ऐसे कुक्कुटपालकों को पंजियन करने का आहवान जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त कार्यालय की ओर से किया गया है़ वर्धा जिले में बर्ड फ्लू से पीडित कुक्कुट पक्षी अबतक पाएं नहीं गए, ऐसा बताया जा रहा है.

कुक्कुटपक्षी पालन आर्थिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवसाय होने से अफवाहों पर विश्वास न करें ऐसा आहवान किया गया है.