In Maharashtra, 65 people died in just 9 months in wild animal attacks, 23 tigers died in 6 months, the state government said
File Photo

    Loading

    कारंजा घाड़गे (सं). तहसील के जंगल व्याप्त परिसर के बांगडापुर गांव में बाघ ने खेत स्थित तबेले में घुसकर बछड़े का शिकार किया. उक्त घटना 5 सितंबर की रात में घटी, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. बांगडापुर गांव में बाघ की दहशत निर्माण हुई है. रात के समय रामभाऊ झाडपे के तबेले में घुसकर बाघ ने बछड़े का शिकार किया. सप्ताह भर में यह दूसरी घटना है.

    1 सितंबर की रात मंगला धाडसे के तबेले में बंधी हुई बकरी का बाघ ने शिकार किया था. अब तीन दिनों के अंतराल में फिर से बाघ गांव में घुसने से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है. बांगडापुर गांव खरांगणा वनपरिक्षेत्र में आता है.

    बार-बार घटित होने वाले घटना के संदर्भ में वन विभाग को जानकारी देकर भी दखल नहीं लेने का आरोप बांगडापुर के सरपंच अनिल दिग्रसे सहित ग्रामीणों ने लगाया है. इस ओर वन विभाग को गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर जरूरी उपाय योजना करने की मांग नागरिकों ने की है.