File Photo
File Photo

    Loading

    पवनार (सं). इन दिनों जिले में सभी ओर बाघ की दहशत बनी हुई है. विगत दो दिनों पूर्व बाघ ने युवक को अपना निवाला बनाया. अब बाघ ने बछड़े का शिकार करने की घटना पवनार के खेत में घटी. एक सप्ताह में यह दूसरी घटना होने से ग्रामीणों में दहशत है.

    नागटेकडी खेत में गोविंदराव पाटिल ने जानवरों को खेत में बांधकर रखा था. अचानक रात में बाघ ने बछड़े पर हमला किया. और धाम नदी के समीप झाड़ियों में लेकर गया. घटना सुबह के दौरान उजागर होने पर वन विभाग को दी गई.

    धाम नदी परिसर में घूमने पर लगाई रोक

    वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन की. इस दौरान गाय का बछड़ा व सारस जानवर का शव पाया गया. परिसर ठंडा होने से यहां बाघ होने का अनुमान जताया जा रहा है.

    वन विभाग ने खेत मजदूरों को सतर्क रहने का आह्वान किया है. धाम नदी परिसर झाड़ियों से भरा होने से परिसर में प्रेमी युगलों को घूमने पर पाबंदी वन विभाग ने लगाई है.