Tractor
File Photo

    Loading

    हिंगनघाट (सं). डीजल में दरवृद्धि से सभी क्षेत्र में इसका असर दिखाई दे रहा है, जिसमें ग्रामीण अंचल के खेतीबाडी के व्यवसाय भी प्रभावित हो गया है़ आजकल खेती के लिये ट्रैक्टर का इस्तेमाल आम होते जा रहा है़ परंतु डीजल दरवृद्धि से खेती के काम जो ट्रैक्टर से किए जा रहे थे. वे अब प्रभावित होते जा रहे है़.

    आज के दौर में ज्यादातर खेती के काम मशीन से किए जाते है़ इसमें ट्रैक्टर को औजार जोड़कर खेती की जाती है़ करीब करीब सभी किसान ट्रैक्टर से ही खेती करते है़ वहीं पिछले कुछ दिनों से डीजल के मूल्य में लगातार वृध्दि होते जा रही है़ इससे ट्रैक्टर के उपयोग से खेती का खर्च भी बढ़ गया है.

    खेती और बढ़ता खर्च इसका तालमेल बिठाना मुश्किल होते जा रहा है, जिस वजह से खेती करना घाटे में जा रहा है़ खेती के लिय इस्तेमाल होने वाले डीजल के दर शासन ने कम करके किसानों को राहत देने की मांग तहसील के किसान और ट्रैक्टर मालिकों ने की है.