Vegetable market, Pulgaon, Wardha

  • शहर के नागरिकों को हो रही परेशानी

Loading

पुलगांव. पर्यायी जगह उपलब्ध कराने की मांग को लेकर दलाल सब्जी मंडी एसोसिएशन ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है. सोमवार को तीसरे दिन भी मंडी का कामकाज पूरी तरह से बंद होने रहने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी हुई. दलाली सब्जी मंडी में ठोक, चिल्लर सब्जियों की खरीदारी पूर्णत: बंद रहने से तीसरे दिन शहर में दूकानों पर सब्जियां नदारद थी. सब्जी मंडी में तो मानो सन्नाटा छाया हुआ था.

छोटी गल्लियों में घूमने वाले सब्जी विक्रेता भी नहीं दिखाई दे रहे थे. शहर के कैम्प रोड स्थित सब्जी मंडी व्यवसाय आंबेडकर चौराहा परिसर में आने से असुविधा हो रही है. नप की कार्रवाई के बाद से उक्त हड़ताल का ऐलान किया गया. जब तक पर्यायी जगह उपलब्ध नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी गई है.

हड़ताल का तीसरा दिन होते हुए भी नप प्रशासन ने किसी प्रकार की सुध नहीं ली. इससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली सब्जियों की आवक भी ठप पड़ी है. नप मुख्याधिकारी को पुन: मांग का ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान शे़ जुबेर, अब्दुल कादिर, अशोक कडू, शेख आजाद, विनायक वाघमारे, विनोद तायडे, सुनील गावंडे, शेख नदीम, अब्दुल सलाम, विजय माटा, शेख हसन, मनोज गुल्हाने, हनुमान मावले सहित दलाल व चिल्लर सब्जी विक्रेता उपस्थित थे.

आगामी बैठक में रखेंगे प्रस्ताव

सब्जी मंडी के लिए पर्यायी जगह देने का विचार चल रहा है. नप की आगामी बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा. 

-विजय देवलीकर,CO-नप.