Wardha News: टैक्स भरने ग्रामीण आगे, शहरवासी पिछड़े, 521 ग्रामपंचायत में 50% से अधिक प्राप्त हुआ कर

Loading

वर्धा. डेढ़ महिने के बाद आर्थिक वर्ष 2023-24 समाप्त हो जाएगा. ऐसे में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के माध्यम से संपत्ति व पानी पट्टी टैक्स वसूलने की मुहिम आरंभ हो गई है. शहरी क्षेत्र से जुड़ी नगरपरिषद की तुलना में ग्रामीण विभाग की ग्रामपंचायत में टैक्स वसूली अधिक हुई है. जिससे टैक्स भरने में ग्रामीण आगे तथा शहरवासी पिछड़ गए है़.

स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की जिम्मेदारी नागरिकों को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है. जिले में वर्धा, हिंगनघाट, आर्वी, देवली, पुलगांव, सिंदी-रेलवे यह 6 नगर परिषद, सेलू, कारंजा, समुद्रपुर, आष्टी 4 नगर पंचायत व 521 ग्रामपंचायतों का समावेश है. इन दिनों स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं द्वारा टैक्स वसूली मुहिम आरंभ हुई है. शहरी क्षेत्र में आनेवाले नगर परिषद की तुलना में ग्रामीण विभाग की ग्रामपंचायतों में टैक्स वसूली का प्रमाण अधिक दिख रहा है. ग्रामीण नियमित रूप से टैक्स भरते है़. टैक्स वसूली में शहरी क्षेत्र पिछड़ गया है.

नगर परिषद में टैक्स वसूली स्थिति

वर्धा नगर परिषद को इस वर्ष संपत्ति व पानी पट्टी ऐसा कुल 14.65 करोड़ रुपयों के टैक्स वसूली का टार्गेट है. अब तक 2.91 करोड़ की टैक्स वसुली हुई. हिंगनघाट नगर परिषद को 16.65 करोड टैक्स वसूली का टार्गेट है. 5.23 करोड़ टैक्स वसूल हुआ है. सिंदी-रेलवे नगर परिषद को 25 लाख के टैक्स वसूली का टार्गेट है़  जिसमें से 12 लाख वसूल हुए है. आर्वी नगर परिषद को 2 करोड़ 75 लाख रुपए टैक्स वसूली का टार्गेट है. अब तक 1 करोड़ 31 लाख रुपयों की वसूली हुई है. पुलगांव में 1.63 करोड़ के टैक्स वसूली का टार्गेट है़  1.22 करोड़ टैक्स वसूल हो गया है.  

ग्रामपंचायत में टैक्स वसुली स्थिति

वर्धा तहसील में 76 ग्रामपंचायत में 55 प्रश से अधिक पानीपट्टी और संपत्ति टैक्स की वसुली हुई है. उसी प्रकार देवली तहसील की 63 ग्रापं में 60 प्रश, सेलू तहसील में 62 ग्रापं में 47 प्रश,  हिंगनघाट तहसील की 76 ग्रापं में 53 प्रश, समुद्रपुर तहसील की 71 ग्रापं में 40 प्रश, आर्वी तहसील की 73 ग्रापं में 62 प्रश, आष्टी तहसील की 41 ग्रापं में 49 प्रश तथा कारंजा तहसील की 59 ग्रापं में 38 प्रश के करीब टैक्स वसूली हुई है. औसतन ग्रापं का टैक्स वसूली प्रतिशत 50 प्रतिशत से अधिक है.