Wardha-Ballarshah passenger train

    Loading

    वर्धा. स्थानीय रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को सुबह अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ किया. पहले दिन यात्रियों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला. पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से प्रतिदिन अपडाउन करने वालों में खुशी की लहर है़ इस प्रसंग स्टेशन मैनेजर डीएस ठाकुर, ट्रैफिक इन्स्पेक्टर चंदेश्वर पांडे, सुपरवायजर विलास ढोमणे, कमर्शियल सुपरवाइजर पुष्पलवार प्रमुखता से उपस्थित थे़  कोरोना संकट में राहत देते हुए धीरे-धीरे सभी एक्स्प्रेस गाड़ियां नियमित रूप से शुरू कर दी गई.

    वहीं पैसेंजर ट्रेनें बंद रहने से आम यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी़  इस संबंध में सभी स्तर से मांग उठने लगी़ कुछ माह पहले मध्य रेलवे ने वर्धा-अमरावती पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया़ इससे वर्धा-बल्लारशाह, वर्धा-भुसावल व वर्धा से नागपुर तक पैसेंजर ट्रेन व इंटरसिटी एक्स्प्रेस शुरू करने की मांग जोर पकड़ रही है.

    अब नियमित रूप से चलेगी 

    आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मध्य रेलवे ने वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया़  प्रतिदिन वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर सुबह 6.30 बजे वर्धा रेलवे स्टेशन से निकलेगी़  जो बल्लारशाह सुबह 10 बजे पहुंचेगी़  पश्चात शाम 5 बजे बल्लारशाह से निकलकर रात्रि 9 बजे वर्धा स्टेशन पर पहुंचेगी़  नियमित रूप से इसी समय पर यह गाड़ी चलेगी.