water supply
प्रतिकात्मक तस्वीर

  • लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत कछुआ गति से चल रही

Loading

वर्धा. पिपरी (मेघे) सहित आसपास के 13 गांवों में पिछले पांच दिनों से पेय जलापूर्ति पूर्णत: ठप पड़ गई है़ येलाकेली के समीप पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत का काम अत्यंत कछुआ गति से चल रहा है़ परिणामवश क्षेत्र की जनता पेयजल के लिये दर-दर भटकती नजर आ रही है. आगामी तीन दिनों तक मरम्मत का काम जारी रहने की संभावना है़  इस कारण मजीप्रा के प्रति जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है.

बता दें कि शहर से सटे पिपरी (मेघे) प्लस 13 गांवों के लिये प्रादेशिक जलापूर्ति योजना कार्यान्वित है़ उक्त नल जलापूर्ति योजना का काम महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के तहत चलता है़ उक्त योजना की मुख्य पाइप लाइन पंद्रह वर्ष पुरानी होने के कारण जीर्ण हो चुकी है़  कुछ हिस्सों में अंतर्गत नई पाइप लाइन बिछाई गई है़ परंतु उक्त काम नियमों को ताक पर रखकर किए जाने का आरोप है़  इसके चलते कई हिस्सों में नियमित जलापूर्ति नहीं होती़  सुचारु तरिके से कनेक्शन नहीं जोड़े गये है़.

सीमेंट मार्ग के नीचे की पाइप लाइन में लीकेज 

ऐसी स्थिति में 31 जनवरी को येलाकेली के समीप व्यंकटेश पॉलीटेक्निक कालेज के पास सीमेंट मार्ग के नीचे से गुजरने वाली मुख्य पाइप लाइन लीक हो गई थी़  इसकी मरम्मत का काम मजीप्रा ने हाथ में लिया. तीन दिनों में आसपड़ोस के 13 गांवों में तीन दिन के बाद जलापूर्ति सेवा सुचारु तरिके से शुरू हो जाएगी, ऐसा बताया गया था़  परंतु आज पांच दिन बीतने पर भी मरम्मत का काम नहीं हो पाया है़ इसके चलते पिपरी मेघे सहित शहर से सटे 13 गांवों में जलापूर्ति पूर्णत: ठप पड़ गई है़ परिणामवश नागरिकों को पेयजल के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है़ कुछ ठिकानों पर सार्वजनिक बोरवेल पर लोग निर्भर है़ इससे मध्यरात्रि तक बोरवेल पर लोग पानी भरते नजर आ रहे हैं.  

नागरिक पेयजल जुटाने के लिये उठा रहे दिक्कतें

पिपरी मेघे सहित शहर से सटे आदिवासी कालोनी, इंदिरानगर परिसर में भी पांच दिन से नल नहीं आ रहे है़ं  इससे जिनके यहां बोरवेल नहीं उन्हें सार्वजनिक बोरवले पर जाना पड़ रहा है़  यहां नागरिक काफी भीड़ कर रहे है़ं पहले ही अनियमित जलापूर्ति से जनता परेशान हो गए है़ं ऐसे में इस प्रकार की समस्या आ रही है़ समस्या पर स्थायी हल निकालने की मांग प्रसन्ना भगत, रोशन नाईक व नागरिक कर रहे है.

15 वर्ष पुरानी पाइप लाइन अब हो चुकी है जीर्ण

उल्लेखनीय है कि मुख्य पाइप लाइन पंद्रह वर्ष पुरानी होने से काफी जीर्ण हो चुकी है़  इसके चलते बार बार लीकेज की समस्या आ रही है़  सीमेंट मार्ग के निचले हिस्से की पाइप लाइन में लीकेज हुआ है़  यहां नई पाइप लाइन बिछाकर स्थायी उपाय करने की मांग है. 

युध्दस्तर पर किया जा रहा है मरम्मत का कार्य 

पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत का काम युदस्तर पर चल रहा है़  बड़ा काम होने के कारण समय लग रहा है़  आगामी दो दिन में काम पूर्ण करके क्षेत्र की जलापूर्ति सुचारु रूप से शुरू की जाएगी.

-सीबी खासबागे, उपअभियंता-मजीप्रा.