Asha Workers Warning

    Loading

    वर्धा. आशा वर्कर व गुट प्रवर्तकों को बकाया मुआवजा अदा करने की मांग की है. अन्यथा पोलियो मुहिम का बहिष्कार करने की चेतावनी सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स सीटू ने जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दी गई. आगामी 27 फरवरी से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

    परंतु आशा व गुट प्रवर्तक को अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2021 व जनवरी 2022 इन चार माह का नियमित बकाया मुआवजा, सितंबर 2020 का राज्य का 2000/3000 रुपए बढ़ा हुआ मुआवजा, जुलाई 2021 का राज्य का 1500/1700 रुपए बढ़ा हुआ मुआवजा, कोविड टीकाकरण अभियान का गत एक वर्श का मुआवजा, ग्रापं स्तर पर बकाया प्रोत्साहन भत्ता, नियमित व रात्ज्य शासन ने 2020-21 से कटौती किया हुआ मानधन, कृष्ठरोग व क्षयरोग मिशन इंद्रधनु अभियान का बकाया मुआवजा, जिले में प्रेरणा प्रकल्प अंतर्गत वर्ष 2019 से 2021 के दौरान हुए सर्वेक्षन काम का मुआवजा, हिंगनघाट शहरी स्वास्थ्य केन्द्र टाका ग्राउंड व इंदिरा गांधी में कार्यरत आशानी टीकाकरण तथा पोलिओ अभियान 31 जनवरी 2021 में काम किए सभी काम का मुआवजा नहीं मिला. इससे यह मुआवजा तुरंत अदा करने की मांग की गई. 

    सीटू ने मांगों का सौंपा ज्ञापन 

    अन्यथा 27 फरवरी से शुरू होने वाले पोलियो अभियान का बहिष्कार करने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई. ज्ञापन सौंपते वक्त सीटू महासचिव भैय्या देशकर, अध्यक्ष अलका जराते, सचिव अर्चना घुगरे, कार्याध्यक्ष मीनाक्षी गायकवाड मौजूद थे.