हिंगनघाट को मेट्रो ट्रेन से जोड़ेंगे, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की घोषणा

    Loading

    हिंगनघाट (सं). केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हिंगनघाट में विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है़ आगे भी केंद्र सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ शहर को पहुंचाकर विकास कार्यों की रफ्तार को शुरू रखा जाएगा़  आगामी दिनों में हिंगनघाट शहर को नागपुर से चंद्रपुर चलने वाली प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन लाइन से जोड़ने की घोषणा उन्होंने की.

    स्थानीय नप प्रशासन की ओर से वैशिष्ट्यपूर्ण योजना के अंतर्गत किये गए 8 करोड़ 82 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण गडकरी के हाथों किया गया़  जीबीएमएम हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय की नवनिर्मित इमारत व परिसर विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. इस समय सांसद रामदास तड़स, विधायक समीर कुणावार, विधायक नागो गाणार, विधायक अभिजीत वंजारी, नगराध्यक्ष प्रेम बसंतानी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट, महामंत्री किशोर दिघे आदि की उपस्थिति थी.

    8.82 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

    इस प्रसंग पर गडकरी ने श्मशान भूमि के सौंदर्यीकरण, मलनिस्सारण योजना के अंर्तगत हुए प्रकल्प, जलापूर्ति योजना के प्रकल्प का डिजिटल लोकार्पण भी किया. मोहता हाईस्कूल व कनिष्ठ मवि में आयोजित कार्यक्रम में नप की बांधकाम सभापति छाया सातपुते, जलापूर्ति सभापति भास्कर ठवरे, शिक्षा सभापति संगीता वाघमारे, सभापति शारदा पटेल, स्वास्थ्य सभापति सोनू गवली, आशीष पर्बत, रमेश धारकर, मनोज वरघणे, दादा देशकरी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. उपस्थित अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए़  कार्यक्रम का प्रास्ताविक नगराध्यक्ष प्रेम बसंतानी, संचालन जीबीएमएम हाईस्कूल के शिक्षक पवार एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक ढगे ने किया.