Prerika Gyapan

    Loading

    वर्धा. महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान के अंतर्गत प्रेरिका पद पर कार्यरत महिलाओं को नियमित मानधन नहीं मिलता़  जो मिलता हैं, वह अल्प है़  इस संबंध में प्रेरिकाओं ने विधायक डा. पंकज भोयर से भेंट कर न्याय की गुहार लगायी़  इस पर डा़ भोयर ने सरकारी स्तर पर प्रेरिकाओं की मांगों को लेकर प्रयास करने का आश्वासन दिया.

    उमेद वर्धा जिला महिला कल्याणकारी मंडल की ओर से प्रेरिकाओं की मांगों के संदर्भ में विधायक डा. भोयर को अध्यक्ष शकुंतला नगराले, सचिव सविता बुरांडे के अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया़  ज्ञापन में अनेक प्रश्नों पर ध्यान खींचा गया़  महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान के अंतर्गत प्रेरिका पद पर 2011 से महिलाए कार्यरत है़  प्रेरिका सीआरपी यह अभियान की अहम कड़ी है़  सरकार व अभियान किसी भी प्रकार की जानकारी केवल प्रेरिकाओं से मांगी जाती है.  

    कोविड संकट में जान संकट में डाल दी सेवा

    कोविड-19 के दौर में भी अपनी जान की बाजी लगाकर जरूरतमंद परिवारों तक किराना किट का वितरण प्रेरिकाओं ने किया़ लाकडाउन के दौरान सरकारी योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचायी़ मात्र 2011 से प्रेरिकाओं को अत्यंत अल्प मानधन पर काम करना पड़ रहा है़ एक ओर महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है़ वहीं प्रेरिकाओं को केवल 2250 रुपए अल्प मानधन दिया जाता है़ बीच के दिनों में केवल 750 रुपए मानधन बढ़ाया गया़  वर्तमान में 3 हजार रुपए मानधन मिल रहा है. 

    अल्प मानधन में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है़  बचत समूह की मीटिंग, बैंक कर्ज फार्म भरना, दस्तावेज इकठ्ठा करना, शिविर का आयोजन, बैंक कर्ज की वसूली, बीमा कैम्प लगाना, उद्योग, शौचालय डाटा, सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी देने का काम प्रेरिकाओं को करना पड़ता है.  

    शासन स्तर पर पहुंचाई जाएगी मांगें 

    इस स्थिति में अच्छा मानधन मिलने की उम्मीद है़  इन सभी बातों से विधायक डा़ भोयर को अवगत कराया़  इस पर पर उन्होंने हरसंभव प्रयास कर मांगों को सरकार तक पहुंचाने तथा प्रेरिकाओं को राहत देने का आश्वासन दिया़  ज्ञापन सौंपते समय सुधा शुक्ला, वर्षा मंगरूलकर, मीनाक्षी इंगलकर, चंदा सराम, कविता पेटकर, सुषमा बावणे, रेणुका डांगे, शुभांगी सोनवाणे, सुलोचना केलझरकर, सोनाली सयाम, मनीषा कुकडकर, उषा लोखंडे, गीता शितणे, रेखा जाऊलकर, हर्षा कदम, सविता झाड़े, अर्चना धवने, रोशनी पोहाणे, प्रभा लाखे, सारिका उड़ान, सविता जाधव, संगीता उघडे, वंदना जांभुलकर, उमा कथले, वैशाली बुटे, छाया मसादे, संगीता राऊत, माधुरी मोहिजे, कल्पना नेहारे, पायल देव्हारे, नलिनी कावले, लता फुलझेले, सुषमा लोखंडे, दुर्गा हातहजारे, हर्षदा पुनसे, किशोरी कोंबे, नंदा मसणे, संगीता कांबले, प्रियंका चाफले, नूतन लाखेकर, सविता धनविज, वैशाली पेंदोरे, आशा नेवारे, दुर्गा घसाड, स्वाति सुरकार, गीता शितणे आदि की उपस्थिति रही.