जेसीबी हादसे में कामगार की मौत; त्रिनेवा कंपनी की घटना, व्यवस्थापक पर मामला दर्ज

    Loading

    वर्धा: जेसीबी से पोल उठाते समय हुई दुर्घटना में कामगार की मौत हो गई़  यह घटना नेरी मिरापुर स्थित त्रिनेवा कंपनी में सामने आयी़  कार्यरत कर्मचारी को सेफ्टी साधन उपलब्ध नहीं किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है़  इस मामले में कंपनी के व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया़ 

    हिंगनघाट के चोखोबा वार्ड निवासी किरण बावणे व अशोक बावणे यह पिता-पुत्र नेरी(मिरापुर) स्थित कंपनी में पिछले 3 वर्ष से नेरी(मिरापुर) स्थित त्रिनेवा कंपनी में कार्यरत है़  सुबह 7 बजे दोनों काम पर कंपनी में गए थे़  कंपनी में जेसीबी से पोल उठाने का कार्य शुरू था़  जहां किरण अशोक बावणे कामगार के रूप में कार्यरत था़.

     इस दौरान पोल फिसलकर किरण के उपर गिर गया़  जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होने से सेवाग्राम अस्पताल में भर्ति किया गया़  जहां उपचार दौरान किरण बावणे की मौत हो गई़  इस मामले में पुलिस ने कंपनी के व्यवस्थापक सादीक बाशा अब्दुल मलिक पर अपराध दर्ज किया गया‍.

    -सुरक्षा का अभाव

    कंपनी में कार्य करते समय व्यस्थापन की ओर से सेफ्टीक वस्तुएं उपलब्ध नहीं की जाती है़  जब जेसीबी से पोल उठाने का कार्य शुरू था़  तब किसी भी कामगारों के पास सुरक्षा के रूप में हेलमेट व अन्य सेफ्टीक वस्तुएं नहीं थी़  पोल गिरने से हुए हादसे में युवक को जान गवानी पडी़