Abhiyanta Nivedan

    Loading

    वर्धा. विभिन्न अधूरे कार्य तथा निर्माणकार्य की खामियां दुर्घटना को आएं दिन न्योता दे रहे है़  जिससे येलाकेलीवासियों ने आक्रमक भुमिका लेते हुए आज शुक्रवार को ठिय्या आंदोलन व अनशन करने का निर्णय लिया है़ सुबह 10 बजे येलाकेली बस स्टैंड परिसर में आंदोलन को शुरूआत होगी.

    जिप सदस्य सोनाली कलोडे, पंस सदस्य बंडू गव्हाले, सरपंच भारती चलाख, उपसरपंच रूपेश चलाख के नेतृत्व में कार्यकारी अभियंता को निवेदन सौंपा गया़ जिसमें कहा है कि, वर्धा-आर्वी मार्ग का सिमेंटीकरण किया गया है़ येलाकेली गाव के अप्रोच रास्ते खाली गए है़ राष्ट्रीय महामार्ग की उँचाई अधिक रहने तथा अप्रोच रास्ते निचे जाने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है़ इस बारें में लोकनिर्माण विभाग की ओर शिकायते की गई़  किंतु, ध्यान नहीं दिया गया़  साथ ही मार्ग से सटे सिमेंट नाली का कार्य अधुरा रहने से गांव में सिकासी का पानी आने से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है.  

    ठेकेदार ने किया निकृष्ट दर्जे का कार्य

    महामार्ग से सटे मार्ग पर लगाए गट्टू निकृष्ट दर्जे के है़  अल्प समय में ही वह फुटने लगे है़  तथापि, नाली का अधुरा निर्माझाकार्य तत्काल पूर्ण करें, अप्रोच रोड दस मिटर किया जाए तथा लगाए निकृष्ट दर्जे के गट्टू निकालकर वह नए से निकाले जाए, ऐसी मांग की गई़   तीन वर्ष पूर्व राज्य रास्ते विकास निधी से वर्धा-आर्वी मार्ग में महाकाल सिमेंट मार्ग के लिए 1 करोड रुपयों का निधी मंजुर किया था़ उक्त कार्य का उद्घाटन विधायक डा़ पंकज भोयर द्वारा किया गया़  लेकिन कार्य 3 वर्ष से आरंभ नहीं हुआ.   

    येलाकेली- सेलु रास्ते का डामरीकरण दो महिने में उखडने से नागरिकों को परेशानी हो रही है़  लिखित आश्वासन नहीं मिलने पर 7 को ठिय्या आंदोलन व उपोषण करने की चेतावनी जिप सदस्य सोनाली कलोडे, पंस सदस्य बंडू गव्हाले, सरपंच भारती चलाख, उपसरपंच रूपेश चलाख, ग्रापं सदस्य वसंतराव करनाके, शितल गडकर, वंदना चलाख, अशोक येलोरे, भाऊ कोहले, ममता धोंगडे, उषा उडाण, हितेश भांडेकर, प्रियदर्शनी ठाकरे, विमल कंडे, राहूल येलोरे, अक्षय पवार, चेतन पवार, कृष्णराव इंगोले,विठ्ठल घुमे, शैलेंद्र सोनूलकर व नागरिकों ने दिया है.