Mumbai Murder
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    समुद्रपुर (सं). एकतर्फा प्यार में युवती का पीछा करके उसके साथ मारपीट की गई़  इसमें बहन को बचाने गए भाई को भी बेरहमी से पिटा गया़  उक्त मामला शेडगांव मार्ग पर सामने आया था़  इसमें गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई़  प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

    ज्ञात हो कि सेवाग्राम परिसर में निवासित युवती समुद्रपुर के विद्यालय में अध्यनरत थी़  उससे कुछ वर्ष पहले कपिल आखाडे से प्रेमसंबंध थे़  परंतु दोन वर्ष से युवती ने कपिल से बातचीत बंद कर दी थी़  बावजूद इसके कपिल उसका पीछा करता था़  11 जुलाई को युवती समुद्रपुर में बीकाम का पर्चा हल करने भाई के साथ पहुंची थी़  इस दौरान कपिल आखाडे भी अपने मित्र वैभव लाजूरकर के साथ समुद्रपुर में आया था़  यह बात युवती को पता चली.

    बहन को मारपीट से बचाने गया था भाई 

    इसलिए पर्चा हल होते ही वह अपने भाई के साथ दुपहिया से वर्धा आने के लिए निकल गई़  यह ध्यान में आते ही कपिल भी उनके पीछे निकला़  शेडगांव चौराहे के बाद शेडगांव-सेवाग्राम मार्ग पर स्थित वाघाडी नाले के समीप कपिल आखाडे व वैभव लाजूरकर दोनों को रोक लिया़  पश्चात उसने युवती से गालीगलौज शुरू की़  तू मुझसे बात क्यों नहीं करती, मुझे तुझसे शादी करनी हैं, यह कहकर उसकी पिटाई शुरू कर दी़  यह देख युवती का भाई बीचबचाव करने पहुंचा़  इस दौरान उसकी भी रॉड से पिटाई कर दी़  इस मारपीट में युवती व उसका भाई ओम वनकर जख्मी हुआ़  पश्चात दोनों हमलावर वहां से निकल गए. 

    सावंगी अस्पताल में चल रहा था इलाज 

    युवती ने ग्रामीणों की मदद से भाई को समुद्रपुर के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल करवाया़  प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस 11 जुलाई की रात्रि मामला भी दर्ज कर लिया़  मामले की जांच पीएसआई अपेक्षा मेश्राम की ओर सौंपी गई़  थानेदार प्रशांत काले मार्गदर्शन में आरोपी कपिल नंदकिशोर आखाडे निवासी मारोती वार्ड हिंगनघाट व वैभव भोजराज लाजूरकर निवासी संत तुकड़ोजी वार्ड हिंगनघाट को हिरासत में भी लिया़  परंतु ओम की हालत नाजुक होने से उसे सावंगी के अस्पताल में रेफर किया गया़  जहां 22 जुलाई ने ओम वानकर (19) इलाज के दौरान दम तोड़ दिया़  प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने कपिल व वैभव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.