अतिवृष्टि ग्रस्त किसानों को 195 करोड़ की सहायता- विधायक राजेंद्र पाटणी

    Loading

    वाशिम. गत जून, जुलाई व अगस्त महीने में अतिवृष्टि से नुकसान हुए किसानों का नुकसान भरपाई प्राप्त होने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष विधायक राजेंद्र पाटणी ने शासन दरबार में किए पहल को सफलता मिली है़  जिले के 1 लाख 56 हजार 853 किसानों को 195 करोड़ 47 लाख रुपये नुकसान भरपाई देने के आदेश शासन ने जारी किए है. जिले भर के किसानों को यह बड़ी राहत मिली है़  

    गत जून, जुलाई व अगस्त महीने में जिले में अतिवृष्टि हुई है़  इस में फसलो का बड़े प्रमाण में नुकसान हुआ था़  खेत की फसले जमीनदोस्त होने से किसान त्रस्त हो गए थे़  अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को नुकसान भरपाई प्राप्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व विधायक राजेंद्र पाटणी ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर पहल की़  इस के बाद शासन ने नुकसान के पंचनामे करके तुरंत रिपोर्ट भेजने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए थे़.

    प्रशासन ने पंचनामे करके रिपोर्ट शासन की ओर भेजी थी. लेकिन प्रशासन की रिपोर्ट विलंब से पहुंचने से पहले शासन निर्णय में वाशिम जिले के नुकसान का समावेश नहीं हो सका था़  बाद में फिर से विधायक पाटणी ने शासन की ओर जिले के किसानों की दास्तान रखी़  इन सभी की दखल लेकर शासन ने जिले के 1 लाख 56 हजार 853 किसानों को 195 करोड़ 47 लाख रुपयो की नुकसान भरपाई घोषित करने से किसानो को राहत मिली है़  

    व़ृध्दिगत दरों से नुकसान भरपाई 

    शासन ने घोषित किए नुकसान भरपाई यह व़ृध्दिगत दरों से है़  पूर्व की नुकसान की सीमा केवल 2 हेक्टेयर तक थी. लेकिन अब 3 हेक्टेयर तक बढ़ायी गई है़  शुष्क भूमि फसलों के मुआवजा की भरपाई प्रति हेक्टेयर 6,800 पर से 13,600 की गई है़  बागवानी फसलों मुआवजा भरपाई 13,500 पर से 27,000 तो बहुवार्षिक फसलों के मुआवजा भरपाई 18,000 पर से 36,000 की गई है़  वृध्दिशील दर के अनुसार जिले के किसानों को मुआवजा भरपाई प्राप्त हुई है़  इस दौरान शासन ने वृध्दिशील दरों से यह मुआवजा भरपाई घोषित की है़