accident
Photo: Social Media

वाशिम. एकांबा ग्राम से कारंजा की ओर जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर देने से 2 व्यक्ति जख्मी होने की घटना 10 सितंबर को इस मार्ग पर के चिमेला पेट्रोल पंप के नजीक घटी है़ विलास सावंत (45), हितेश गव्हाणे (35) निवासी एकांडा यह जख्मियों के नाम है़ 

मंगरुलपीर ताहसील के एकांबा निवासी विलास सावंत ये अपने 3 वर्ष की पुत्री को लेकर हितेश गव्हाने के साथ मोटरसाइकिल पर एकांबा से कारंजा की ओर जाते समय वितरीत दिशा से आनेवाले ट्रक ने उनको टक्कर दी. इस में विलास सावंत व हितेश गव्हाने ये दोनो जख्मी हुए है. इस में उनके साथ रहनेवाली 3 वर्षीय बालिका को कुछ नहीं हुआ.

यह दुर्घटना दिखते ही दानिश कोली ने तत्काल  ग्राम पंचायत विलेगांव एम्बुलेंस के मरीज सेवक अमोल गोडवे को तत्काल घटना की जानकारी दी़ उन्होंने घटना स्थल जाकर जख्मी मरीजों को उपजिला अस्पताल कारंजा में उपचारार्थ दाखिल किया़  इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी ने उन पर प्रथम उपचार करके उपचार के लिए वाशिम अस्पताल में भेज दिया है.