voting-list
Representational Pic

Loading

वाशिम. राज्य चुनाव आयोग व्दारा अप्रैल से दिसंबर 2020 के दौरान अवधि समाप्त होनेवाले ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है. जिले में 163 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव हो रहे है़  जिसमें 3 लाख 47 हजार 275 मतदाता अपने मत का हक अदा करेंगे़  इस में पुरुष मतदाता की संख्या 1,66,050 व महिला मतदाता की संख्या 1,51,225 होकर इस बार नए से 1,517 मतदाता पहलीबार ही मतदान करेंगे़  प्रथम मतदान करनेवालों मतदाताओं में 815 पुरुष व 702 महिला मतदाताओं का समावेश है़.

जिले के वाशिम तहसील में 24, रिसोड तहसील में 34, मालेगांव तहसील में 30, मंगरुलपीर तहसील में 25, कारंजा तहसील में 28 व मानोरा तहसील में 22 इस प्रकार से कुल 163 ग्राम पंचायतों के चुनाव हो रहे है़  यह जिलाधिकारी कार्यालय ने सूचित किया है़  इस में वाशिम तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के लिए 48,311, कारंजा तहसील के 28 ग्राम पंचायतों के लिए 42,811, मालेगांव तहसील के 30 ग्राम पंचायतों के लिए 77,291, रिसोड तहसील के 34 ग्राम पंचायतों के लिए 74,092, मंगरुलपीर तहसील के 25 ग्राम पंचायतों के लिए 57,713, मानोरा तहसील के 22 ग्राम पंचायतों के लिए 47,277 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे़.

खर्च की मर्यादा का पालन करना आवश्यक

ग्राम पंचायतों में 7 से 9 सदस्य संख्या रहनेवाले ग्राम पंचायत के प्रति सदस्यों के लिए 25,000. 11 से 13 सदस्य संख्या रहनेवाले ग्राम पंचायत के प्रति सदस्य के लिए 35,000 तथा 15 से 17 सदस्य रहनेवाले ग्राम पंचायत के प्रति सदस्य के लिए 50,000 रुपए खर्च मर्यादा रखी गई है़  उम्मीदवारों ने इसका पालन करना आवश्यक बताया गया है़.