
वाशिम. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वी की परक्षिा के लिए जिले भर से 16 सितबंर तक वद्यिार्थीयो के 7540 आँनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है़ जवाहर नवोदय की परक्षिा आगामी दि़ 11 जनवरी को होगी़ इसके
वाशिम. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वी की परक्षिा के लिए जिले भर से 16 सितबंर तक वद्यिार्थीयो के 7540 आँनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है़ जवाहर नवोदय की परक्षिा आगामी दि़ 11 जनवरी को होगी़ इसके पूर्व विद्यार्थियों के लाँगिंन आयडी क्रमांक नुसार पालको को संबधित संकेतस्थलो पर से प्रवेश पत्र डावूनलोड करके लेना पडेगा़ दरम्यान अब इस परक्षिा के लिए आवेदन दाखल करने की अंतिम तिथि बढाकर 30 सितबंर की गई है़ प्रतिवर्ष क मुताबीक इस वर्ष भी जवाहर नवोदय वद्यिालय समिति की ओर से 6 वी के प्रवेश प्रक्रीया के लिए मुख्यध्यापको को उनके स्कुलो के वद्यिार्थियों का पंजियण करने का आवाहन किया गया था़ इस के बाद आँनलाईन व आँफलाईन पध्दती से आवेदन भरने के लिए शुरवात हुई़ 16 सितबंर तक इस परक्षिा के लिए जिले मे से 7540 वद्यिार्थियों का पंजियण हुआ है़ दरम्यान आवेदन की अवधि बढाकर अब 30 सितबंर की गई है़ जिस से और आवेदन प्राप्त हो सकते है़ जवाहर नवोदय वद्यिालय मे 2020 को 6 वे कक्षा के लिए परक्षिा के प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय वद्यिालय समिति की ओर से आँनलाईन आवेदन प्रक्रीया पूर्ण होने के बाद जारी किए जाएंगे़ जिन वद्यिार्थियो के आवेदन नर्धिारित अवधि में प्रस्तुत किए गए है़ उन सभी को परक्षिा प्रवेश पत्र प्राप्त होनेवाले है़ सभी वद्यिार्थियो को परक्षिा प्रवेश पत्र नवोदय के अधिकृत संकेतस्थलपर से डाऊनलोड करके मिल सकते है़ जवाहर नवोदय वद्यिालय मे चयन परक्षिा मे शामिल होने के बाद वद्यिार्थी को परक्षिा केंद्र पर प्रवेश पत्र लेकर जाना पडेगा़ जवाहर नवोदय वद्यिालय के प्रवेश पत्र 1 दिसबंर2019 को जारी होगा़ पहले चरण मे होनेवाली परक्षिा 11 जनवरी को होगी़ दुसरे चरण की परक्षिा प्रवेश पत्र आगामी 1 मार्च को जारी होकर परक्षिा 11 अप्रेल को होगी़ पालकोने संबाधित स्कुलो से आवश्यक जानकारी प्राप्त करके आवेदन प्रक्रीया पूर्ण करने का आवाहन जवाहर नवोदय की ओर से किया गया है़