arrest
Representative Image

Loading

मानोरा. शहर के बुलढाना अर्बन को ऑप. क्रेडिट सोसायटी के गोदाम में संस्था के दो कर्मचारियों ने संस्था से 7 जुलाई 2021 से 19 अक्टूबर 2022 के कार्यकाल में अनाज के रखी हुई रसीदों में गड़बड़ी कर 77,62,000 रुपये की अफरा तफरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज की थी. इस प्रकरण में मुख्य आरोपी फरार था. प्रकरण में वाशिम अपराध शाखा पुलिस ने मुख्य आरोपी गजानन माने को गिरफ्तार किया. आरोपी को मानोरा न्यायालय में प्रस्तुत करने पर न्यायालय ने उसे 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानोरा के बुलढाना अर्बन को ऑप. क्रेडिट सोसायटी के गोदाम में गजानन माने (47) एवं नितिन रासेगांवकर (32) ने बुलढाना अर्बन के गोदाम से 7 जुलाई 2021 से 19 अक्टूबर 2022 की अवधि में 15 लाख 6 हजार 500 रु. मूल्य की 265 क्विंटल सोयाबीन, 60 लाख 65 हजार 500 रु. मूल्य का 1067 क्विं. तुअर, 1 लाख 90 हजार रू. मूल्य का 50 क्विं. चना इस तरह कुल 77 लाख 62 हजार रू. मूल्य का 1,172 क्विंटल अनाज की वेयरहाउस की रसीदों के आधार पर हस्तांतरण कर किसान के अनाज माल की अफरा तफरी की.

इस तरह गोदामों से अनाज माल निकालकर किसानों व संस्था के साथ धोखाधड़ी हुई. प्रकरण में आर्थिक अपराध शाखा ने  आरोपी नितिन रासेगांवकर को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य आरोपी घटना से फरार हो गया था. आखिर आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने उसे गिरफ्तार कर मानोरा न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने उसे 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई वाशिम पुलिस उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील पुजारी, एपीआई आदिनाथ मोरे, श्रीराम मीणा, भूषण कुरेकर, कैलास सरकटे, मारोती गायकवाड़ ने की है.