More than 7 percent voting took place in 8 Lok Sabha seats in Maharashtra till 9 am

    Loading

    • प्रगति पैनल 3, एकता पैनल की  एक सीट पर विजय 

    वाशिम. शिक्षक पतसंस्था चुनाव में क्रांति पैनल को बहुमत मिला है. उसके 11 में से 7 उम्मीदवार विजयी हो गए है. इस के साथ ही प्रगति पैनल के 3 तथा एकता पैनल की एक सीट पर विजय हुई है. स्थानीय जिला परिषद शिक्षक पतसंस्था के 11 संचालकों के लिए चुनाव हुए है. इसमें कुल चार पैनल ने चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे थे़  चुनाव के बाद प्राप्त परिनामों में क्रांति पैनल के 11 में से 7 उम्मीदवार चुनकर आए. तथा प्रगति पैनेल को 3 व एकता पैनल को एक ही सीट पर विजय मिला है़  जिससे अब इस पतसंस्था पर क्रांति पैनल का बहुमत रहा है़  

    इस चुनाव में कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में एक दूसरे के खिलाफ खड़े थे़  इस चुनाव में सभी ने अपने विजय के लिए प्रयास किए थे. चुनाव में 2,383 में से 2,361 मतदाताओं ने अपने मतो का प्रयोग किया़  बाद में स्थानीय जैन भवन में मतगणना हुई़  इस में क्रांति पैनल ने 7 सीटों पर विजय हासिल किया़  जिससे अब इस संस्था पर क्रांति पैनल की सत्ता रहेगी़  इसी प्रकार से प्रगति पैनल को तीन सीट पर विजय मिला. तथा एकता पैनल को केवल एक ही सीट पर विजय मिला है़  चौथे समता पैनल के सभी उम्मीदवार पराजित हुए़.

    समता पैनल ने भी पूरे 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे़ लेकिन इनके सभी उम्मीदवार पराजित हुए है. इस चुनाव में विजयी उम्मीदवारों में क्रांति पैनेल के विजय मनवर, आर. एम. इंगले, संध्या अढाव, सुजाता कटके, प्रशांत वाझुलकर, जगन आरू, दत्तराव इढोले, प्रगति पैनल के मंचकराव तायडे, राजू मते, सतीश घुगे, एकता पैनल के सतीश सांगले का समावेश है़ विजय के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने जल्लोष किया़