File Photo
File Photo

    Loading

    • रामदेव कृषि बाजार में सोयाबीन का शुभारंभ 

    मानोरा. मानोरा में पहले ही दिन सोयाबीन को 7,771 रू. के दाम मिले है. स्थानीय रामदेव कृषि बाजार में सोयाबीन का शुभारंभ हुआ है. तहसील में अतिवृष्टि के बावजूद सोयाबीन की फसल को नुकसान होकर भी किसान खेत में से गीला सोयाबीन लेकर मंडी में ला रहे है. मंडी में सोयाबीन की खरीदी का शुभारंभ हुआ. पहले ही दिन निजी रामदेव कृषि बाजार में सोयाबीन को शुद्ध बिना अड़त 7,771 रू. प्रति क्विंटल का दाम दिया गया. जिससे किसानों के चेहरों पर हर्ष नजर आ रहा था. 

    किसान का किया सत्कार

    शहर के निजी रामदेव कृषि बाजार समिति में सोयाबीन खरीदी आरंभ हुई. मंडी के संचालक जुगल हेड़ा के हाथों कांटा पूजन कर खरीदी की गई. पारद के किसान जोगाराम जाधव से सोयाबीन खरीदी का श्रीगणेश किया गया. किसान को शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया. गत वर्ष किसान को 3,600 रू. के दाम प्रति क्विंटल मिले थे. लेकिन इस वर्ष 7,771 रू. के प्रति क्विंटल मिलने से किसान को हर्ष हुआ. इस अवसर पर बाजार समिति के संचालक संजय हेड़ा, जुगल हेड़ा, गोपाल हेड़ा, मापारी, अड़ते समेत कई किसान उपस्थित थे.