फिंगरप्रिंट नहीं मिलने पर भी मिलेगा राशन

वाशिम. कुछ समय बाद हाथों के फिंगरप्रिंट ई -पास मशीन पर दिखाई नहीं देते, जिससे जरूरतमंदों व पात्र लाभार्थी अनाज वितरण से वंचित रह जाते हैं यह लाभार्थी वंचित न रहे इसलिए शासन ने ‘रुट नामिनी

Loading

वाशिम. कुछ समय बाद हाथों के फिंगरप्रिंट ई -पास मशीन पर दिखाई नहीं देते, जिससे जरूरतमंदों व पात्र लाभार्थी अनाज वितरण से वंचित रह जाते हैं यह लाभार्थी वंचित न रहे इसलिए शासन ने ‘रुट नामिनी पध्दति’ सेवा उपलब्ध कराई है. जिले में जिन लाभार्थिंयों के फिंगरप्रिंट ई -पास मशीन पर नही दिखाई दिए उनको इस पध्दति से अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी देवराव वानखेडे ने दी है.

राज्य शासन के ‘रुट नामिनी पध्दती’ सेवानुसार जिन राशनपत्रिका धारकों के फिंगरप्रिंट ई -पाँस मशीन पर नहीं उमटे ऐसे लाभार्थियों की सूची सस्ते अनाज के दूकानदार संबधित तहसील कार्यालय मे जमा करते है. इसके बाद आपुर्ति विभाग के कर्मचारियों के उपस्थिति में रुट आफिसर पात्र लाभार्थीयों को अनाज का वितरण करता है़ यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने दी है.