महिलाओं के लिए आरक्षण ड्रा 30 को

वाशिम. राज्य चुनाव आयोग ने घोषित किए प्रभाग रचना व आरक्षण ड्रा कार्यक्रमानुसार वाशिम जिला परिषद के महिला आरक्षण के संख्या में बदलाव हुआ है़ जिससे सभी प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण सीटो के लिए

Loading

वाशिम. राज्य चुनाव आयोग ने घोषित किए प्रभाग रचना व आरक्षण ड्रा कार्यक्रमानुसार वाशिम जिला परिषद के महिला आरक्षण के संख्या में बदलाव हुआ है़ जिससे सभी प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण सीटो के लिए आगामी 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे नियोजन भवन में आरक्षण ड्रा निकाला जाएगा़ जिला परिषद के लिए नागरिकों का मागास प्रवर्ग व महिला (अनुसूचित जाती,अनुसूचित जमाती व नागरिकों का मागास प्रवर्ग के सर्वसाधारण प्रवर्ग के महिलासमेत) आरक्षण बाबत ड्रा 27 अगस्त 2018 को निकाला गया था़ लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने 29 अगस्त 2018 को स्थिति कायम रखने के आदेश दिए थे़ इसके बाद 30 मार्च 2019 को एक पत्र के नुसार राज्य चुनाव आयोग ने प्रभाग रचना व आरक्षण ड्रा कार्यक्रम घोषित किया है़.

इसके अनुसार महिला आरक्षण के संख्या में बदलाव हुआ है़ अनुसुचित जाती, अनुसुचित जमाति व नागरिकों का मागास प्रवर्ग के लिए निकाले गए आरक्षण आबादीत रखते हुए वाशिम जिला परिषद के केवल अनुसुचित जाती ,अनुसुचित जमाती व नागरीको का मागास प्रवर्ग व सर्वसाधारण इन सभी प्रवर्ग के महिलाओं के लिए आरक्षण निश्चित करने के लिए 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में आरक्षण ड्रा निकाला जाएगा़ जिला परिषद क्षेत्र के इच्छुक नागरिकों ने इस ड्रा के लिए उपस्थित रहने की सुचना जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई है़.

जिले के सभी पंचायत समिति के लिए इसके पूर्व 27 अगस्त 2018 को ड्रा व्दारा निकाले गए आरक्षण में बदल प्रस्तावित नहीं रहने से इन आरक्षण बाबत की जानकारी 30 अप्रैल 2019 को संबधित उन तहसील कार्यालयो के लिए जानकारी हेतु उपलब्ध रहेगी़ जिला परिषद व पंचायत समिति के आरक्षण ड्रा बाबत व प्रारुप प्रभाग रचना की जानकारी 2 मई 2019 को अधिसूचना व्दारा जारी की जाएगी़ ऐसी जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय ने दी है़