वाशिम जिला सामान्य रुग्णालय में केमोथेरपी की सुविधा

वाशिम. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंर्तगत राज्य शासन ने वाशिम जिला सामान्य रुग्णालय में केमोथेरपी यूनिट के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदी करने के लिए सहसंचालक, आरोग्य सेवा, (असंसर्गजन्य रोग) मुंबई के

Loading

वाशिम. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंर्तगत राज्य शासन ने वाशिम जिला सामान्य रुग्णालय में केमोथेरपी यूनिट के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदी करने के लिए सहसंचालक, आरोग्य सेवा, (असंसर्गजन्य रोग) मुंबई के प्रस्ताव अनुसार 3 लाख 40 हजार 335 रुपये खर्च के लिए मान्यता दी है़ इससे अब जिले के कैंसरग्रस्त रोगियों के उपचार हेतु बड़ी राहत मिलने की संभावना निर्माण हो गई है़

राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंर्तगत सन 2019-20 आर्थिक वर्ष में मंजूर कृति प्रारुप में कैंसररोग, मधुमेय, ह्दय व रक्त वाहिनी आदि रोग व स्ट्रोक के प्रतिबंध व नियंत्रण इस राष्ट्रीय कार्यक्रम अंर्तगत 65 लाख रुपये अनुदान मंजूर किया गया है़ इस अनुदान में से राज्य के 21 जिला रुग्णालयों में केमोथेरपी यूनिट के लिए लगने वाले उपकरणों की खरीदी करने के लिए अनुमानित 64.97 लाख रुपयो के खर्च के प्रस्ताव को प्रशासकीय मान्यता प्राप्ति के लिए प्रस्ताव सहसंचालक ,आरोग्य सेवा (असंसर्गजन्य रोग) मुंबई ने शासन को प्रस्तुत किया है़ खरीदी प्रस्ताव को आयुक्त (आरोग्य सेवा )तथा आभियान संचालक राष्ट्रीय आरोग्य अभियान मुंबई ने मान्यता दी है़

इस 21 जिला सामान्य रुग्णालयों में वाशिम जिला सामान्य रुग्णालय का समावेश है. शासन निर्णयानुसार वाशिम जिला सामान्य रुग्णालय में केमोथेरपी यूनिट के लिए सायटोटाक्सिक कैबिनेट के लिए 2 लाख 62 हजार 365 रुपये, इन्फुजन पंप के लिए 60 हजार रुपये व पल्स आक्सीमीटर के लिए 18 लाख रुपये सहित कुल 3 लाख 40 हजार 365 रुपये खर्च के लिए मंजूरी प्राप्त हुई है़ जिले मे केमोथेरपी यूनिट के लिए शासन व्दारा निधि मंजुर होने का अधिकृत पत्र अभी तक जिला शल्य चिकित्सक को प्राप्त नहीं हुआ है़ लेकिन शासन व्दारा यह निर्णय लिया गया हो तो जिले के गरीब मरीजों के लिए इस का बड़ा आधार मिलेगा़