Washim Accident

Loading

  • समृद्धि महामार्ग लोकेशन 178 पर घटी घटना

कारंजा लाड. दिवंगत बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग पर 19 जून की रात 2 बजे के दौरान ट्रक चालक का ट्रक से नियंत्रण छूट जाने के कारण ट्रक पुलिया के नीचे गिर कर पलटी हो जाने से ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक के केबिन में दब गए और ट्रक को आग लग गई, इस आग में ट्रक भी जल गया और ट्रक चालक और क्लीनर की जलकर मौत होने की दर्दनाक घटना घटी. ट्रक चालक और क्लीनर का शरीर जलकर कोयले जैसा बन गया. 

संभाजीनगर से पश्चिम बंगाल जा रहा प्याज के कट्टो से लदा ट्रक समृद्धि महामार्ग 178 लोकेशन के समीप ट्रक चालक का ट्रक से नियंत्रण छूट जाने से ट्रक समृद्धि मार्ग के बीचोबीच मौजूद पुलिया सुरक्षित कंपाउंड तोड़कर गड्ढे में पलटी होकर गिर गया. घर्षण के कारण डीजल का टैंक फुटकर ट्रक धधक धधक कर जल उठा.

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र सुरक्षा बल, कारंजा नगर परिषद दमकल दल, कारंजा शहर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अथक  प्रयत्नों के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि ट्रक बुरी तरह जलकर खाक हो गया. ट्रक में मौजूद चालक और क्लीनर की भी जलकर मौत हो गयी. तीन चार घंटो की मशक्कत के बाद दोनों मृत शरीर बाहर निकाले गये.

कारंजा शहर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जयदीप पवार, पुलिस निरीक्षक बी.सी. रेघीवाले, पुलिस कॉन्स्टेबल जावेद, पुलिस कॉन्स्टेबल पवन जाधव, पुलिस कॉन्स्टेबल प्रतीक राऊत, महाराष्ट्र सुरक्षा बल के संजय बुटे, भूषण अवताडे, बालकृष्ण सावंत, कारंजा नगर परिषद दमकल विभाग के अधिकारी बाथम, चालक चंदू कटारे, कृष्णा कोकाटे, संकेत अघमे तथा समृद्धि लोकेशन 108 चालक आतिश चव्हाण, डॉ. सोहेल खान, आस-अपातकालीन संस्था अध्यक्ष रमेश देशमुख ने सहायता की. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक क्र. डब्ल्यूबी 23 एफ 6281 होने की जानकारी है. खबर लिखे जाने तक मृतकों के नाम पता नहीं चल पाए.