FIR Logo
FILE- PHOTO

Loading

छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) जिले के माजलगांव कस्बे में होली उत्सव के दौरान एक मस्जिद की दीवार पर ‘राम’ शब्द लिखा हुआ पाए जाने के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मस्जिद की दीवार पर उत्कीर्ण ‘राम’ शब्द सोमवार शाम करीब पांच बजे देखा गया, इस दिन राज्य में होली का त्योहार मनाया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “माजलगांव में मरकज नाम की एक मस्जिद है। इस मस्जिद की पिछली दीवार पर किसी ने होली के रंगों और पिचकारी से ‘राम’ शब्द लिख दिया।” मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार रात माजलगांव थाने में आकर इस घटना के सिलसिले में शिकायत दर्ज करायी और मामले में कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा, “हमने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपराधिक साजिश रचने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।” पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। (एजेंसी)