लोक अदालत में 25 वर्षोँ पुराना दो भाईयों का विवाद सुलझा, 294 मामलों का किया गया निपटारा

    Loading

    आर्णी. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश नुसार आर्णी न्यायालय में तहसील विधि सेवा समिति की ओर से दाखिल पूर्व मामले और लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया था. लोक अदालत में कुल 294 मामलों का निपटारा किया गया. इस लोकअदालत में 25 वर्षोँ से चल रहे विश्वनाथ वामन कोठाले व जनार्दन वामन कोठाले इन दो भाईयों का खेती संबंध का विवाद सुलझाया गया. दोनों भाईयों का समुपदेशन सहायक दीवाणी न्यायाधीश सपना एम. पाटील ने किया और विवाद निपटाने की बात कही. जिसके बाद मामले को लोक अदालत में रखा गया. 

    एसएमएच शाहिद ने दोनों पार्टीयों को समझाया व दोनों भाई समझौता तैयार करने के लिए राजी हुए. इस दौरान दीवाणी 07 मामले निपटाए गए. इसके अलावा  लोकअदालत में निगोशिएबल इन्स्टूमेंट एक्ट के 6 मामले निपटाएं गए और वसूली की गई. पारिवारिक मामलों के 11 मामलों को निपटाया गया. मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत 155 मामले निपटाएं गए. इस दौरान कुल  41,200 रुपए वसूल किए गए व 118 दाखल पूर्व मामलों का निपटारा किया गया.

    जिसमें से 8,18,492  रुपए वसूल किए गए. लोक अदालत का उद्घाटन आर्णी न्यायालय के न्यायाधीश  एस. एम. एच. शाहिद के हाथों किया गया. इस समय आर्णी न्यायालय के वकील एड. के. बी. परदेशी, एड. एस. एस. राठोड, एड. जे.के. कोठारी, एड. एस. के. राठोड, एड. इरफान चव्हाण, एड. जी. पी.ठाकरे, एड. एस. एस. बोरा, एड. पी.वी. चौधरी, एड. ए. एम. झाडे, एड. एस. आर. सावंत मौजूद थे. पुलिस उपनिरीक्षक शिवराज पवार, पो.कॉ. अमोल खडसे ने लोकअदालत के आयोजन के लिए आर्णी न्यायालय के कर्मचारी सहायक अधीक्षक,  टी. ए. पठाण, आर्णी न्यायालय के सर्व कर्मचारी  जी. बी. पाटील, सुधीर महल्ले व के. डी. पतंगे ने सहयोग किया.