Representative Image
Representative Image

    Loading

    • जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1695 बेड उपलब्ध

    यवतमाल. बीते 24 घंटों में जिले में  282 नए कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले है. वहीं  170 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है. हाल की घडी में एक्टीव पॉजीटीव मरीजों की संख्या जिले में 1614 व बाहरी जिले के  42 कुल मिलाकर 1656 हो चुकी है. इनमें से 66 मरीज अस्पताल और  1590 मरीज होमआयसोलेट है.

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को कुल 1079 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें  282 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव प्राप्त हुई है. शेष 797 लोगों की रिपोर्ट निगेटीव मिली है. जिले में अब तक कुल पॉजीटीव मरीजों की संख्या 75540 है. वहीं स्वस्थ् होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 72095 है. जिले में कोरोना से मरनेवालों की संख्या  1789 हो चुकी है.

    रविवार को पॉजीटीव मिले 282 मरीजों में 99 महिला व 183 पुरूषों का समावेश है. इनमें आर्णी तहसील के तीन, बाभुलगांव 17, दारव्हा 27, दिग्रस 10, घाटंजी आठ, मारेगाव एक, नेर तीन, पांढरकवडा 44, पुसद 13, रालेगांव 16, उमरखेड तीन, वणी 16, यवतमाल 105, झरी जामणी दो व अन्य जिलों के 14 मरीजों का समावेश है. जिले में अब तक  आठ लाख 10 हजार 938 टेस्टींग हो चुकी है. इनमें से सात लाख 34 हजार 971 मरीजों की रिपोर्ट निगेटीव प्राप्त हुई है. हाल की स्थिति में जिले का पॉजीटीविटी दर 9.32 है. वहीं दैनिक पॉजीटीविटी दर 26.14 है. जबकि मृत्युदर  2.37 है. 

     जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पतालों में 1695 बेड उपलब्ध 

    जिले के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 1769 है. इनमें से 74 बेड  मरीजों के उपयोग के लिए है. जबकि 1695 बेड उपलब्ध है.  शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में कुल 787 बेड में से 70 बेड मरीजों के उपयोग में लाए जा रहे है, वहीं  717 बेड शेष है.  11 डीसीएचसी में कुल  755 बेड में से 4 बेड उपयोग में है. 751 बेड शेष और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल 227 बेड में से पूरे  227 बेड शेष है.