बादल और जलवा ने शंकरपट में दिखाया जलवा, तीन दिनों में 160 बैलजोडियां शंकरपट में हुई शामिल

    Loading

    पुसद. स्व. उत्तमराव रामचंद्र देशमुख की स्मृति उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी महाराज भव्य शंकर पट का तीन दिवसीय आयोजन पुसद में किया गया था.  शंकरपट में राज्य के कोने कोने से बैलजोडियां शामिल हुई थीं. जनरल समूह में पहला नंबर औरंगाबाद जिले के बोरवाडी तांडा के बादल और जलवा ने वहीं बुलढाणा जिले के बोखारे ग्रुप के बब्या व म्हलार की जोडी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 

    काकडदाती ग्रामपंचायत क्षेत्र के चिंतामणी देवस्था परिसर के खाली मैदान पर तीन दिवसीय भव्य शंकरपट का आयोजन किया गया था. शंकरपट देखने के लिए तीसरे दिन भी लोगों की तौबा भीड नजर आयी. शंकरपट में तीसरा स्थान मैगी और राणा की जोडी ने जीता. गांव गडियों में प्रथम क्रमांक देवा और हिरा की बैल जोडी ने जीता. दूसरा स्थान देवा और बान्सी बैलजोडी तथा मैगी और तुफान इस बैलजोडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.