आर्णी तहसील में गिला आकाल घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा ने तहसील कार्यालय के सामने आंदोलन

    Loading

    यवतमाल.  यवतमाल जिले के आर्णी तहसील में लगतार बारिश वजह से किसानो की फसल पुरी तरह से खराब हो गई है. जिसके चलते किसानों को अर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है. 

    अब दिपावली के त्यौहार कैसे मनाए ऐसा सवाल किसानों के सामने पडा है.  जिसके चलते बिना कोई निकष ना लगते हूए आर्णी तहसील के सभी किसानों को गिला आकाल घोषित कर मुआवजा देने की मांग को लेकर भारतीय जनता  दल ने आर्णी के डा. बाबासाहब आंबेडकर पुतले से तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला. 

     तहसील में लगातार हो रही बारिश के चलते किसान अस्मानी संकट  से घिरा है. अतिवृष्टी े  किसानों को हूए नुकसान का दिपावली की पूर्व नुकसान दिया जाए. आर्णी तहसील की नजर अंदाज से बनाई अणेवारी को कम कर तहसील में गिला आकाल घोषित किया जाए, किसानों को प्रति हेक्टरी किसानों को 50  हजार रूपये की मदद दी जाए.

    इस मदद के लिए कोई भी निकष ना लगाए जाए व किसानों किो फसल बीमा दिया जाए. महात्मा फुले कर्जमाफी योजना की तत्काल किसानो का कर्ज माफ व समय पर कर्ज का भूगातान करनेवाले किसानों को 50 हजार प्रोत्साहन मदद तत्काल रूप से दिया जाए समेत अन्य मांग को लेकर भारतीय जनता दल की ओर से डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक से तहसील कार्यलय तक मोर्चा निकाला गया. 

    साथ ही नायब तहसीलदार उदय तुंडलवार मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा. इस समय  पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहिर,  विधयाक डॉ.संदीप धुर्वे, विधायक इंद्रनील नाईक, नितीन भुतडा, विपिन राठोड, रवींद्र राठोड, माधव राठोड, प्रकाश राठोड, दत्ता रहाणे,  बालासाहेब चावरे, अनिल पवार समेत बडी संख्या में किसान उपस्थित थे.