File Photo
File Photo

    Loading

    उमरखेड. तहसील के अतिदुर्गम बंदी क्षेत्र के रूप में पहचाने जानेवाले सोईट घडोली गुट ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले वालतुर में बादल फटने का मंजर देखने को मिला है. यहां पर जोरदार अतिवृष्टी होने से खेत में कटाई के लिए तैयार सोयाबीन फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. परिसर में अतिवृष्टी के चलते खेत में काटकर रखा हुआ सोयाबीन का ढेर बह गया. जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट आन पडा है.

    पहले से ही अतिवृष्टी से हलाकान किसानों को सोयाबीन फसल से उम्मीद बंधी हुई थीं. मंगलवार 18 अक्तूबर की दोपहर 4 बजे के करीब किसान सोयाबीन कटाई में मग्न थे. तभी अचानक जोरदार बारिश ने दस्तक दी. जिससे किसानों की परेशानियां बढ गई. किसानों ने अपने खेत में काटकर रखी हुई सोयाबीन फसल का ढेर पानी के प्रवाह में बह गया. जिससे किसानों को बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है. इसीलिए प्रशासन की ओर से नुकसानग्रस्त किसानों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग जोर पकडने लगी है.