लगातार बारिश से पुस बांध लबालब भरा, ओवरफ्लो की शुरुआत

    Loading

    • ईसापुर बांध में 93.99 फिसद जलसंग्रह

    पुसद. पुसद तहसील में बिते 48 घंटों में धुआंधार बारिश गिरी, जिससे तहसील का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. तहसील के मालपठार ईलाकों के खंडाला,मारवाडी,देवठाणा,सावरगांव गोरे,गौल खुर्द, शिळोना, नागवाडी, पाथरवाडी, जांबबाजार, बेलोरा, कुल्हाडा, चोंढी, बान्सी, गहुली,पिंपलगांव, सावरगांव बंगला, शेंबालपिंपरी समेत अनेक गांवों में धुंआधार बारिश सोमवार को भी जारी थी.

    लगातार हो रही बारिश के कारण तहसील में कपास, तुअर, सोयाबीन की फसल को जोरदार नुकसान पहूंचा है, लगातार बारिश के कारण कोल फसल अब पिली पडती दिख रही है.इसी बीच बारिश के कारण तहसील का पुस बांध लबालब भर चुका है.तो दुसरी ओर ईसापुर बांध में 93.99 फिसद जलसंग्रह हो चुका है.

    पुसद शहर समेत पुरी तहसील में आकाश पर घने बादलों ने गर्दी कर रखी है.बिते 48 घंटों से लगातार बारिश होने से आम जनजीवन बाधित हुआ, जबकी तहसील के उर्ध्व पैनगंगा प्रकल्प के ईसापुर बांध के पांच दरवाजे खोलकर उसमें से 8 हजार 119 क्युसेक्स से अतिरिक्त जल पैनगंगा नदी में छोडा जा रहा है.

    इसापुर बांध फिलहाल 93.99 फिसद भर चुका हे, पुसद धर क्षेत्र में लगातार बारिश से यह बांध भी लबालब होकर इसका ओवरफ्लो शुरु हो गया.बांध परिसर में 405 मिलीमिटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी. पुसद शहर में भारी बारिश के बाद नालों मेंं आने के अलावा जगह जगह पानी जमा होता दिखा, शहर के मुख्य रास्तों समेत खुली जगहों ने तालाब जैसा रुप ले लिया, साथ ही बारिश के कारण खेतों में भी फसल पानी में डुब जाने से किसानों को प्रचंड नुकसान पहूंचा है.