गिला अकाल घोषित करने की मांग को लेकर किसानों की एडीओं कार्यालय पर दस्तक

    Loading

    • विविध  संगठन ने सौपे मुख्यमंत्री को ज्ञापन 

    पुसद.  पुरे तहसील में पिछले अनेक दिनों से हो रही बारिश के चलते परेशान है. इस वजह से किसान अर्थिक संकटों का सामना करना पड रहा है. हजारों हेक्टरों की फसले नुकसान हुआ है. तहसील में अकाल घोषित करने की मांग को लेकर तहसील की विभिन्न संगठन व किसानों ने उपविभागिय अधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी है.

    पुसद  तहसील में खरीप हंगाम में किसानों की  फसल परिपक्व हो गए थे. लेकिन उसी समय लगतार हो रहे बारिश के चलते बाध, नहर ओव्हरफ्लो होकर खेतों में जलसंचय हो रहा है. लगतार हो रही बारिश के चलते सोयाबीन की फसल पुरी तरह से बार्बद हो गई है. जिसके चलते किसान फिर एक बार किसान आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है.

    जिस वजह से राज्य सरकार ने पुसद तहसील को गिला आकाल घोषित कने की मांग को लेकर किसानों ने  उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी है.  इस समय शिलानंद कांबले, बाळासाहेब ढोले, विश्वनाथ मुखरे, संजय तोडकर, सुधाकर चव्हाण,बबन चव्हाण, अविनाश राठोड,अरविंद राठोड, दीपक तायवाडे, विठ्ठल ठाकरे, देविदास राठोड समेत उपस्थित थे.