Results of gram panchayat elections tomorrow

    Loading

    यवतमाल. जिले में 100 ग्रामपंचायत के चुनाव घोषित हुई थी इसमें से  5 ग्रामपंचायत यह निर्विरोध हुए है, साथ ही एक ग्रामंपायत ने चुनाव  पर बहिष्कार डाला है.  एक  ग्रामपंचायत में केवल एक ही सदस्य के लिए वोटिंग है, इस वजह से रविवारी 18 दिसंबर को प्रत्यक्ष में 93 ग्रामपंचायत में वोटिंग प्रक्रिया प्राप्त हुई. जिसमें 82.20 प्र.श. वोटिंग हुई, इस चुनाव का परिणाम मंगलवार 20 दिसंबर को है, जिले के  1 हजार 702 सदस्यों का  भाग्य खुलनेवाला है.

    जिले में 13 तहसील की समय अवधि खत्म हुए 100  ग्रामपंचायत के 308  प्रभाग के 776 सदस्य  व 100 सरपंच पद के लिए चुनाव घोषित हुई थी. चुनाव के पहले  जिले के  सात ग्रामपंचायत के  सात सरपंच व 127 सदस्य निर्विरोध  चुनकर आए थे. इस वजह से  रविवार 18 दिसंबर को शेष  93 सरपंच व  649 सदस्यों के लिए  310 पोलिंग बुथ पर  प्रत्यक्ष में मतदान प्रक्रीया हुई.  इस बुथ पर  प्रत्येकी एक मतदान केंद्राध्यक्ष, 3 मतदान अधिकारी, प्रत्येकी एक पुलिस कर्मचारी, 40 झोनल अधिकारी व तहसील के 150 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए थे. जिले में  39 हजार 378 महिला, 43 हजार 234 पुरूष कुल 83 हजार 234 मतदताओं ने वोंटिग की थी जिसका औसत  81.20 प्र.श वोटिंग हुई थी. इस चुनाव का परिणाम मंगलवार 20 दिंसबर को आनेवाला है, जिले के  1 हजार 702 सदस्यों का  भाग्य खुलनेवाला है.

    आर्णी व उमरखेड तहसील के इन ग्रामपंचायत का समावेश 

    आर्णी तहसील के सात ग्रामपंचायत में बेलोरा वन, भंडारा शि., भानसरा,  इवलेश्वर, पलोदी,  सावली सदोबा, भवर भ, साथ ही उमरखेड तहसील के  चार ग्रामपंचायत  बारा, आंबोली,  धानोरा सा,  बोरी. चा ग्रामपंचायत का समावेश है

    नेर, दारव्हा, बाभुलगाव घाटंजी

    नेर तहसील के सातेफल, साथ ही  दारव्हा तहसील के  कोहला, पलशी, आमशेत, जांभोरा, चोरखोपडी, दहेली, लोही हातोला, बाभूलगाव तहसील के  दिघी दो, ओर  घाटंजी तहसील के आंबेझरी, चांदापूर, डांगरगाव, ठाणेगाव ग्रामपंचायत का परिणाम आनेवाला है.

    यवतमाल में 15 ग्रामपंचायत का आएगा परिणाम 

    यवतमाल तहसील के 15 ग्रामपंचायत में धामणी, येरद, वरुड, रामनगर, रातचांदना, बोथबोडन, यावली, कोलंबी, गहूली हेटी, बोरजई, ईचोरा, मुरझडी लाल, शिवनी बुद्रुक, बोरी गोसावी  ग्रामपंचायत का चुनाव परिणाम आनेवाला है.

    रालेगाव तहसील की 8 ग्राप

    रालेगाव तहसील की 8 ग्रामपंचयात में से  उंदरी, जागजई, परसोडा,  श्रीरामपूर, वाठोडा, पिंपलगाव,  मंगी, बंदर, ओर  दिग्रस तहसील के  लिंगी वाई,  वाई लिंगी, सेवा नगर, रोई बडी, फेर्ट्री ग्रांमपंचायत  का समावेश है.

    वणी तहसील के 17 ग्रामपंयायत 

    वणी तहसील के 17 ग्रामपंयायत में से बोर्डा,  ब्राह्मणी,  चारगाव, गणेशपुर, कायर, कुरली,  मंदार, मेंडोली, रांगणा, साखरा (दरा), वारगाव, वरझडी, वेलाबाई, पुरड ने, केसुरली, चिखलगाव, कलमना बुद्रुक ग्रामपंचायत का समावेश है.

    पुसद तहसील की इन ग्रामपंचायत का समावेश 

    पुसद तहसील के गायमुख नगर,  इंदिरानगर,  काटखेडा, हेगडी, हेडी खुर्द, हूडी खुर्द, जामनाईक, सावरगाव गोरे, रामपूर नगर ग्रामंपचायत का चुनाव परिणाम आयेगा.

    झरी मारेगाव तहसील की ग्रामपंचायत 

    झरी जामणी तहसील के सतपल्ली, दुर्भा, वठोली, टाकली व मारेगाव तहसील के वेगाव, नवरगाव, हिवरी, मार्डी, वनोजा देवी, शिवनी धोबे, गौराला, कानडा, कोसरा ग्रामपंचायत का चुनाव परिणाम घोषित होगा.